हेरा फेरी 3 से परेश रावल की एग्जिट पर बोले सुनील शेट्टी, बाबू भैया के बिना ये फिल्म नहीं बन सकती

परेश रावल ने हेरा फेरी-3 से किनारा कर लिया है. कहा जा रहा था कि परेश ने क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते फिल्म छोड़ी है. इस तरह की बातें फैलने लगीं तो परेश ने खुद आगे आकर ट्विटर पर अनाउंस किया कि असल वजह क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी-3 से परेश रावल की एग्जिट की बात
नई दिल्ली:

हेरा फेरी की अगर बात हो तो दिमाग में सबसे पहले वही तिकड़ी आती है जिसे आजतक कोई रिप्लेस नहीं कर पाया. परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार. इनके बिना इस फिल्म को इमैजिन करना मुश्किल है और अब इस फिल्म की तीसरी किश्त के साथ ये मुश्किल हम सभी के सामने आने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि परेश रावल ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है. कहा जा रहा था कि परेश ने क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते फिल्म छोड़ी है. इस तरह की बातें फैलने लगीं तो परेश ने खुद आगे आकर ट्विटर पर अनाउंस किया कि वह क्रिएटिव डिफ्रेंसेज की वजह से इस फिल्म से अलग नहीं हुए हैं. 

परेश रावल ने हेरा फेरी से क्यों ली एग्जिट?

परेश ने कोई ठोस वजह नहीं बताई लेकिन इन अफवाहों को दूर किया कि उनके और मेकर्स के बीच मतभेद थे. अब परेश रावल यानी बाबू भैया की एग्जिट पर जब सुनील शेट्टी से बात की गई तो उन्होंने कहा, परेश रावल के हेरा फेरी 3 से बाहर होने की खबर पर कहा, "हेरा फेरी परेश रावल के बिना नहीं बन सकती...". 

परेश रावल की एग्जिट पर क्या बोले सुनील शेट्टी?

सुनील ने ANI से बातचीत में कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है और मैं पूरी तरह से टूट गया हूं... अगर कोई ऐसी फिल्म थी जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था, तो वह हेरा फेरी थी... यह 100% परेश रावल के बिना नहीं बन सकती, यह 99% मेरे और अक्षय के बिना बन सकती है... अगर राजू और श्याम को बाबू भैया पीटते नहीं तो तो यह काम नहीं करता..." सुनील शेट्टी की बातों से साफ है कि फिल्म की ओरिजनल कास्ट का टूटना इस फिल्म की असली फील खत्म कर सकता है.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence के दौरान हिंदुओं को निशाना बनाया गया- BJP | Sudhanshu Trivedi | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article