इंडियन सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी फिलहाल सिनेमा की दुनिया से दूर राजनीतिक गलियारे में ज्यादा सक्रिय हैं. इस बीच दिग्गज अभिनेत्री सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी डांस परफॉर्मेंस देना नहीं भूलती हैं. हेमा की खूबसूरती और फिल्मों के बारे में तो क्या ही कहना. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. हेमा ने अपने दौर से पहले के सीनियर एक्टर संग भी कई हिट फिल्में दी हैं. इस कड़ी में एक फिल्म भी शामिल है, जिसका नाम है सपनों के सौदागर. इस फिल्म में हेमा हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर संग नजर आई थीं. इस फिल्म से एक ऐसा किस्सा जुड़ा है, जिसे जानने के बाद कोई भी चौंक सकता है.
क्यों घबरा रही थीं हेमा मालिनी ?
1968 वो साल है, जब हेमा ने सिनेमा की दुनिया में दस्तक दी थी. फिल्म थी सपनों के सौदागर जो कि उनकी डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में वह अपने से 24 साल बड़े एक्टर राज कपूर संग नजर आईं थी. हेमा अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी नर्वस थीं. इस दौरान हेमा सिर्फ 20 साल की थीं और राज कपूर 44 साल के थे. एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपनी डेब्यू फिल्म पर खुलासा किया था. दिग्गज एक्ट्रेस अभिनेत्री ने बताया था, 'यह पहली बार था, जब मैं शूटिंग कर रही थी और मेरी उम्र बस 20 साल थी, मैं काफी घबराई हुई थी, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर महेश कौल ने मेरी मदद की और फिर जाकर मैं रोमांटिक सीन कर पाई थी'.
हेमा मालिनी थी सत्यम शिवम सुंदरम की पहली च्वाइस
रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी से पहले मुमताज को यह रोल ऑफर हुआ था. इस फिल्म में धर्मेंद्र और संजीव कुमार भी थे. राज कपूर, धर्मेंद्र, संजीव कुमार और हेमा मालिनी जैसे दिग्गज स्टार से सजी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. गौरतलब है कि राज कपूर ने हेमा मालिनी को फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम भी ऑफर की थी. हेमा ने बताया, राज कपूर मेरे पास आए और फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम ऑफर की, उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है मुझे नहीं लगता कि तुम करोगी, लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम इस फिल्म को करो, तो मां भी वहीं बैठी थी और उन्होंने कहा कि नहीं मेरी बेटी यह फिल्म नहीं करेगी'. फिर शशि कपूर के अपोजिट फिल्म में जीनत अमान को लिया गया.
राजकपूर थे हेमा मालिनी के पहले हीरो, रोमांटिक सीन देने में हो गई थी एक्ट्रेस की हालत खराब, वो मुझसे...
हेमा मालिनी अपनी डेब्यू फिल्म में खुद से 24 साल बड़े एक्टर राज कपूर संग रोमांटिक सीन करने से घबरा रही थीं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
राजकपूर थे हेमा मालिनी के पहले हीरो
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Chhapra Seat से RJD के Khesari Lal Yadav को कैसे हराएंगे BJP की Chhoti Kumari? | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article