प्रेग्नेंट थीं हेमा मालिनी, अचानक सेट पर पहुंच गई थीं धर्मेंद्र की मां, फिर जो हुआ...

एक बार हेमा मालिनी की सास सतवंत कौर उनसे अचानक सेट पर मिलने जा पहुंची थीं. उस दौरान हेमा प्रेग्नेंट थीं. इसके बाद जो हुआ था उस पर आप क्या खुद हेमा भी नहीं यकीन नहीं कर पाई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब पहली अपनी सास से मिली थी हेमा मालिनी, हुआ था कुछ ऐसा
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी की शादी में तब्दील हुई लव-स्टोरी तो सभी जानते हैं. धर्मेंद्र और हेमा हिंदी सिनेमा के दिग्गज और सफल स्टार्स में से एक हैं. धर्मेंद्र पुराने जमाने के टॉल एंड हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर थे और हेमा की खूबसूरती देख कई स्टार्स ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन हेमा मालिनी का दिल पहले से ही चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र पर आ अटका था. हेमा ने इस बात की परवाह नहीं की थी कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं. फिर क्या था धर्मेंद्र ने हेमा को अपनी दूसरी पत्नी बना लिया. वहीं, हेमा मालिनी की सास सतवंत कौर उनसे अचानक सेट पर मिलने जा पहुंचीं. जानिए हेमा की अपनी सास से पहली मुलाकात कैसी थी.

हेमा की सास से पहली मुलाकात का किस्सा

हेमा ने धर्मेंद्र से भले ही शादी रचा ली थी, लेकिन एक्ट्रेस ने मन में कभी भी पति की पहली फैमिली के बारे में बुरा नहीं सोचा. हेमा अक्सर यह कहती आई हैं कि वह धर्मेंद्र के पहले परिवार को परेशान नहीं करना चाहती हैं. यही कारण है कि वह उनसे दूर रहती हैं. वहीं, हेमा ने अपनी बायोग्राफी हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल, जिसे राम मुखर्जी ने लिखा है, में अपनी सास से पहली मुलाकात का जिक्र किया था. हेमा ने बताया कि जब उनकी सास पहली बार उनसे मिलने आई थी तो उनके पेट में ईशा देओल थीं. हेमा ने बताया कि उनकी सास बिना बताए अचानक उनसे मिलने आई थीं'.

हेमा का सास ने क्या बोला था?

हेमा ने आगे बताया, 'धर्मजी की मां सतवंत कौर बहुत दयालू थीं, मुझे आज भी याद है कि जब मैं पहली बच्चे की प्रेग्नेंट थी, तो वह जुहू के डबिंग स्टूडियो में मुझसे मिलने आई थीं, वह घरवालों को बिना बताए आई थीं, मैंने जैसे ही उन्हें देखा उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे प्यार से गले लगाया और फिर मुझसे कहा, बेटी, हमेशा खुश रहो, मैं इस बात से खुश थी कि वह मुझसे खुश थीं'. वहीं, धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा को ईशा और अहाना दो बेटियां हुईं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना