'सत्यम शिवम सुंदरम'में रूपा के रोल के लिए जीनत अमान नहीं, यह एक्ट्रेस थी राजकपूर की पहली पसंद, शोमैन के ऑफर करते ही...

क्या आपको पता है कि फिल्म में रूपा का किरदार निभाने के लिए राज कपूर की पहली पसंद जीनत नहीं बल्कि हेमा मालिनी थीं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'सत्यम शिवम सुंदरम'में रूपा के रोल के लिए यह एक्ट्रेस थी राजकपूर की पहली पसंद

राज कपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' को हिंदी सिनेमा की चर्चित फिल्मों में गिना जाता है. इसकी कहानी, म्यूजिक और जीनत अमान की परफॉर्मेंस आज भी लोगों को याद है. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म में 'रूपा' का किरदार निभाने के लिए राज कपूर की पहली पसंद जीनत नहीं बल्कि हेमा मालिनी थीं? जब हेमा मालिनी को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई और किरदार के बारे में बताया गया, तो वो काफी चौंक गईं. किरदार का जो लुक और कॉस्ट्यूम था, उसे लेकर हेमा थोड़ी अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं. स्क्रीन टेस्ट के लिए जब वो RK स्टूडियो पहुंचीं और उन्हें कॉस्ट्यूम दिया गया, तो वो चुपचाप ड्रेसिंग रूम की तरफ गईं और वहां से सीधे स्टूडियो से बाहर निकल गईं.

 चुपचाप निकल गईं हेमा

असल में हेमा मालिनी सीधे तौर पर मना नहीं करना चाहती थीं. इसलिए बिना कुछ बोले मौका मिलते ही निकल गईं. जब राज कपूर ने उन्हें बुलाने के लिए अपने किसी असिस्टेंट को भेजा, तो वो वहां से जा चुकी थीं. राज कपूर समझ गए कि उन्हें अब किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करना होगा.

उसके बाद उन्होंने 'रूपा' के किरदार के लिए जीनत अमान से बात की. उस वक्त राज कपूर पहले से एक फिल्म में जीनत के साथ काम कर रहे थे, इसलिए उन्हें जीनत पर भरोसा था. जब उन्होंने रोल ऑफर किया, तो जीनत अमान ने बिना देर किए हां कर दी. और फिर जो हुआ, वो सबके सामने है. जीनत का अंदाज, उनका अभिनय और फिल्म की सक्सेस, सबने मिलकर 'सत्यम शिवम सुंदरम' को आइकॉनिक बना दिया.

Featured Video Of The Day
Char Dham Yatra 2026: Badrinath-Kedarnath में 'Mobile Ban'! | Uttarakhand | Naghma Sahar