Hema Malini ने 7 साल से मथुरा का सांसद बनाए जाने पर जताया आभार, यूजर बोले- सुधारेंगे गलती इस बार...

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने मथुरा संसदीय क्षेत्र से सात साल पूरे करने पर ट्वीट किया है और जनता का आभार जताया है, लेकिन ट्विटर पर इसे लेकर कुछ यूं रिएक्शन आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हेमा मालिनी (Hema Malini) के ट्वीट पर यूं आए रिएक्शन
नई दिल्ली:

केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सरकार 30 मई को अपने सात साल पूरे करने जा रही है. इस तरह कई सांसद ऐसे भी हैं जो अपनी संसदीय सीट से सात साल का समय पूरा करने जा रहे हैं. इनमें एक नाम बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) का भी है. उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक ट्वीट किया है और अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार जताया है. लेकिन इस पर ट्विटर पर जोरदार रिएक्शन आ रहे हैं, और लोग उन पर संसदीय क्षेत्र की अनदेखी करने के आरोप भी लगा रहे हैं. 

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने मथुरा संसदीय क्षेत्र से सात साल पूरे करने पर अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा के लोगों का मेरे काम की तारीफ करने के लिए आभार जताती हूं और मेरे साथ सात साल से रहने के लिए भी मैं उनकी आभारी हूं. मैंने मथुरा और वृंदावन में जितने भी प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, उसके लिए भी मैं आप सबका शुक्रिया अदा करती हूं.'

Advertisement

हेमा मालिनी (Hema Malini) के इस ट्वीट पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं, जहां कुछ लोग उनके इस ट्वीट की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें चुनने को लेकर पछता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'खुश नहीं हैं मैडम...बृजवासी हम शर्मिंदा हैं जो आपको वोट दिया. कहां थी मुश्किल टाइम में. एमपी एमएलए दोनों हैं मथुरा के. गलती सुधारी जाएगी इस बार.'

Advertisement

वहीं एक यूजर ने कोरोना काल में हेमा मालिनी (Hema Malini) के अपने संसदीय क्षेत्र में काम को लेकर भी सवाल उठाया है और पूछा है, 'आपने सात साल में अपने संसदीय क्षेत्र के लिए एक भी काम करवाया हो बताइए और कोविड 19 (COVID 19) में आपने क्या किया बताओ आप.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद