Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज के भक्त हैं ये बॉलीवुड सितारे, मिलने के लिए मुंबई से पहुंचते हैं वृंदावन

Premanand Maharaj: विराट कोहली जब प्रेमानंद महाराज  से मिले तो उन्होंने उनसे सवाल पूछा कि क्या तुम खुश हो तो किंग कोहली ने हां में जवाब दिया. वहीं प्रेमानंद जी ने कोहली और अनुष्का से काफी देर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज जी से मिले विराट कोहली
नई दिल्ली:

Premanand Maharaj: सोशल मीडिया पर आपने प्रेमानंद महाराज जी के कई वीडियो देखे होंगे. महाराज जी अपने वीडियोज में जीवन जीने की राह बताते और भक्तिमार्ग दिखाते नजर आते हैं. प्रेमानंद महाराज अपने ज्ञान की वजह से तो मशहूर हैं ही इसके अलाव उनके फैन्स या यूं कहें फॉलोअर्स में इतने बड़े बड़े नाम शामिल हैं कि वे यूं ही खबरों में छाए रहते हैं. हाल में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट अनाउंस करते ही पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उनसे मिलने वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने महाराज जी से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया.

कौन कौन से सेलेब्स हैं प्रेमानंद जी के भक्त

प्रेमानंद जी महाराज के भक्तों में पंजाबी सिंगर मीका सिंह, आशुतोष राणा, हेमा मालिनी, पंजाबी सिंगर बी प्राक, रवि किशन, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शामिल हैं.

विराट ने प्रेमानंद जी से क्या बात की?

कोहली जब प्रेमानंद महाराज  से मिले तो उन्होंने उनसे सवाल पूछा कि क्या तुम खुश हो तो किंग कोहली ने हां में जवाब दिया. वहीं प्रेमानंद जी ने कोहली और अनुष्का से काफी देर बात की. कोहली एक टक होकर महाराज जी की बातों को सुन रहे थे. प्रेमानंद महाराज से मिलकर कोहली और अनुष्का काफी खुश नजर आ रहे थे. दोनों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव साफ झलक रहे थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  श्री राधाकेलीकुंज आश्रम में करीब तीन घंटे तक रुके थे. विराट और अनुष्का की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. फैन्स ने विराट की इस मुलाकात को काफी सराहा और धर्म की राह में उनकी रुचि पर काफी तारीफ भी की.

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Controversy: सनातन पर शास्त्रार्थ, इस बहस का क्या अर्थ? | Shubhankar Mishra