हेमा मालिनी पहुंचीं प्रयागराज, मौनी अमावस्या पर संगम में लगाई आस्था की डुबकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और नेता हेमा मालिनी ने 29 जनवरी को प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेमा मालिनी ने लगाई आस्था की डुबकी
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार (29 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद कहा कि उन्हें ‘ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ'. हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान किया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में लगभग 10 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है. यह विशाल धार्मिक समागम 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को सम्पन्न होगा.

एक्टर-नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मुझे ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ. आज का दिन बहुत खास है. मैं आज पवित्र स्नान कर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.” मथुरा की सांसद के साथ योग गुरु बाबा रामदेव, जूना अखाड़ा के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरि और अन्य संत भी थे.

महाकुंभ में भगदड़
इस बीच एक दुखद घटना में बुधवार सुबह महाकुंभ में भगदड़ मच गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और स्थिति का जायजा लिया. सोशल मीडिया पर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से ‘संगम नोज' की ओर जाने से बचने और अपने नजदीकी गंगा ‘घाट' पर स्नान करने का आग्रह किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “कृपया प्रशासन के निर्देशों का पालन करके उनका सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर लोग शांतिपूर्वक स्नान कर रहे हैं. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.”

Featured Video Of The Day
Maharashtra के राज्यपाल C P Radhakrishnan होंगे Vice President पद के लिए NDA के उम्मीदवार
Topics mentioned in this article