बॉलीवुड के इस विलेन को देखकर थर थर कांपती थीं हेमा मालिनी, भूल जाती थीं अपने डायलॉग

Hema Malini Scared of This Villain: हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के साथ काम किया लेकिन एक एक्टर ऐसे थे जिनके सामने अपने डायलॉग तक भूल जाती थीं ड्रीम गर्ल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hema Malini Scared of This Villain: इस विलेन से बहुत घबराती थीं हेमा मालिनी
नई दिल्ली:

Hema Malini Scared of This Villain: भारतीय सिनेमा में पिछले कुछ सालों में कई हीरो अपनी किस्मत आजमाते नजर आए हैं. कुछ हीरो बनने की ख्वाहिश लेकर आते हैं लेकिन बन जाते हैं विलेन. हालांकि शुरुआत तो सबकी हीरो वाले सपनों के साथ ही होती है. हर कोई अपनी इमेज को लेकर बड़ा कॉन्शियस रहता ऐसे में विलेन का रोल एक्सेप्ट करने के लिए हिम्मत चाहिए होती थी. खैर बॉलीवुड के ऐसे ही एक एक्टर हैं जिन्होंने ग्रे शेड्स के जरिए इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत साबित की है. ये कोई और नहीं बल्कि प्रेम चोपड़ा हैं. वो हिंदी सिनेमा के सबसे खतरनाक विलेन में से एक हैं जिन्होंने अपनी आकर्षक अदाओं से महिलाओं को दीवाना बना दिया था.

प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई. वो हीरो बनने की ख्वाहिश लेकर इंडस्ट्री में आए थे लेकिन अपनी नेगेटिव रोल से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी उनसे डरती थीं. कहा जाता है कि उनके सामने हेमा अपने डायलॉग भूल जाया करती थीं? प्रेम इंडस्ट्री में बने रहना चाहते थे और उन्होंने नेगेटिव रोल निभाए जिससे उन्हें अपने करियर को आकार देने में मदद मिली. अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया तो वे हीरो बनना चाहते थे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्हें अपने नेगेटिव किरदारों के लिए पहचान मिली. उन्होंने पंजाबी फिल्मों में हीरो का किरदार निभाया. लेकिन ये फिल्में ज्यादा पसंद नहीं की गईं और वे फ्लॉप हो गईं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी जिन्होंने कई फिल्मों में प्रेम चोपड़ा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था उनसे काफी घबराती थीं. जब भी वे उनकी ओर देखते थे तो वह कांप उठती थीं. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म राजा जानी की शूटिंग के दौरान प्रेम चोपड़ा के साथ काम करते समय उन्हें काफी घबराहट महसूस हुई.

Advertisement

पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो प्रेम जिन्होंने एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर की पत्नी कृष्णा की बहन उमा से शादी की, तीन बेटियों के माता-पिता हैं. उनकी बेटियों के नाम रकिता, पुनीता और प्रेरणा है. उनकी बेटियों ने एक्टिंग को करियर के तौर पर नहीं चुना. प्रेम चोपड़ा के सबसे छोटे दामाद बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meta छंटनी, Oppo Reno 13 Series | Realme P3 Pro | Samsung Galaxy S-Series Leak | Gadgets 360 With TG