हेमा मालिनी ने बताया कैसे धर्मेंद्र के आने पर बदल जाता था घर का माहौल, सलवार-कमीज पहन लेती थीं ईशा और अहाना

सुपरस्टार धर्मेंद्र के बारे में हेमा मालिनी ने एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के शो में कुछ बातें शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके घर का माहौल बदल जाया करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र के बारे में हेमा मालिनी ने कही थी ये बात
नई दिल्ली:

सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एवरग्रीन कपल में से एक हैं. उन्होंने 45 साल की उम्र में ड्रीम गर्ल से शादी की और उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. इससे पहले हीमैन ने प्रकाश कौर से शादी की थी, जिनके साथ उनके 4 बच्चे हैं. लेकिन फिल्म बैकग्राउंड को जानने के बावजूद धर्मेंद्र एक रूढ़िवादी सोच रखने वाले व्यक्ति थे. इतना ही नहीं उन्होंने ड्रीम गर्ल की वर्ल्ड फेमस परफॉर्मेंस को तक नहीं देखा, जिसका जिक्र खुद हेमा मालिनी ने खुद बताया और कहा कि एक्टर को उनकी बेटियों का ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना पसंद है. 

सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बारे में बात की और बताया कि वह कैसे पिता हैं. उन्होंने कहा कि जब भी वह बॉम्बे आते तो वह कोशिश करते कि अपनी बेटियों अहाना और ईशा देओल से मिले. वहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि सुपरस्टार अपने बेटियों के कपड़ों को लेकर भी खास ध्यान देते थे और उनका सलवार कमीज पहनना पसंद करते थे. 

आगे उन्होंने कहा कि जब धर्मेंद्र घर आते तो ईशा और अहाना कपड़े बदल लेते और सलवार कमीज पहन लेते थे. हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि ऐसा नहीं है कि धर्मेंद्र को जींस पसंद नहीं लेकिन वो सलवार कमीज ज्यादा पसंद करते हैं. इसीलिए वह अपनी बेटियों को भी वही पहनने के लिए कहती थीं क्योंकि उनके पिता को वह पसंद है. 

आगे हेमा मालिनी ने कहा, "वह बहुत पारंपरिक और रूढ़िवादी हैं. उन्होंने आज तक मेरा कोई भी स्टेज परफॉरमेंस नहीं देखा है, हालांकि वे दुनिया भर में बहुत पॉपुलर हैं. उन्हें लगता है कि मैं स्टेज पर बहुत अलग दिखती हूं और जब भी मैं परफॉर्म करती हूं तो वह ऐसे होते हैं जैसे वो मुझे जानते ही नहीं. जाहिर है, मैं बहुत अलग दिखती हूं. इसलिए, वह मेरा शो नहीं देखना चाहते हैं."  

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर Firing मामले में दूसरी गिरफ्तारी, जानें क्या है पूरा अपडेट | Youtuber | Haryana