हेमा मालिनी के माता -पिता इस बड़े एक्टर से कराना चाहते थे शादी, फिर वेडिंग वेन्यू पर नशे में पहुंच कर धर्मेंद्र ने जो किया...

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र 1970 और 1980 चर्चित कपल थे. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और यह बात सभी जानते थे. कहा जाता है कि  जब हेमा और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी, उससे पहले धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हेमा मालिनी के माता -पिता इस बड़े एक्टर से कराना चाहते थे शादी
नई दिल्ली:

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र 1970 और 1980 चर्चित कपल थे. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और यह बात सभी जानते थे. कहा जाता है कि  जब हेमा और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी, उससे पहले धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे. दोनों के चार बच्चे थे. ऐसे में हेमा के माता-पिता इस शादी के पूरी तरह खिलाफ थे और एक्ट्रेस को धर्मेंद्र से दूर करना चाहते थे. इसलिए हेमा के माता-पिता ने हेमा और उस दौर के जाने माने एक्टर जीतेंद्र की शादी की व्यवस्था कर दी. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक जीतेंद्र के करीबी दोस्त ने राम कमल मुखर्जी की किताब बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में खुलासा किया कि अभिनेता कभी भी हेमा मालिनी से शादी नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्हें पता था कि वह धर्मेंद्र से प्यार करती हैं. उन्होंने अपने दोस्त से कहा, "मैं हेमा से शादी नहीं करना चाहता. मैं उनसे प्यार नहीं करता था और वह मुझसे प्यार नहीं करती थीं. लेकिन मेरा परिवार चाहता है, इसलिए मैं कर सकता हूं. और वह बहुत अच्छी लड़की है."

तब जीतेंद्र भी शोभा कपूर को डेट कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर हेमा धर्मेंद्र से प्यार करती थीं. हालांकि, जब हेमा और जीतेंद्र के पार्टनर्स  को इस बात के बारे में पता चला तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया. धर्मेंद्र शराब के नशे में शादी स्थल पर पहुंचे और अंदर घुसकर हेमा के माता-पिता से कहा कि वे हेमा की शादी जीतेंद्र से न करवाएं. बॉलीवुड के ही-मैन ने हेमा के माता-पिता से आग्रह किया कि वे उन्हें हेमा से बात करने दें. हेमा और धर्मेंद्र के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद, हेमा ने अपने माता-पिता को समझाने की कोशिश की कि उन्हें अपनी और जीतेंद्र की शादी के बारे में सोचने के लिए समय चाहिए.

Advertisement

यह सब किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. इसके अलावा, हेमा, जीतेंद्र, धर्मेंद्र और उनके परिवारों के बीच बहुत ज़्यादा बहस के बाद  शादी कैंसल कर दी गई. हालांकि हेमा और धर्मेंद्र ने एक ही स्थान या एक ही समय पर शादी नहीं की, लेकिन दोनों ने 1980 में शादी कर ली. कपल की दो बेटियां हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines May 24: Covid19 Cases | Odisha Rain | Delhi Pollution | Trump | Apple | Virat Kohli