धर्मेद्र से भी बड़े इस स्टार से तय हुई थी हेमा मालिनी की शादी, ही-मैन ने शादी में पहुंचकर मचा दी थी तबाही, होना पड़ा अलग...पहचाना?

फोटो में दिख रहा ये बच्चा एक जमाने में धर्मेंद्र से भी बड़ा स्टार रहा है. इसकी शादी एक समय में हेमा मालिनी से तय हुई थी, लेकिन धर्मेंद्र ने ऐन मौके पर पहुंचकर हंगामा मचा दिया था और शादी टूट गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस सुपरस्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी
नई दिल्ली:

फोटो में दिख रहा ये बच्चा एक जमाने में धर्मेंद्र से भी बड़ा स्टार रहा है. इसकी शादी एक समय में हेमा मालिनी से तय हुई थी, लेकिन धर्मेंद्र ने ऐन मौके पर पहुंचकर हंगामा मचा दिया था और शादी टूट गई थी. क्या आप इन्हें पहचान पाए? अगर नहीं तो बता दें कि इनके दोनों बच्चे फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. बेटी जहां टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कहलाती हैं तो वहीं इनके बेटे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. जी हां, आपने सही पहचाना ये हमारे प्यारे जीतू यानी जितेंद्र के बचपन की फोटो है. 

जितेंद्र से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी 

गौरतलब है कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी की फैन फॉलोइंग आज भी बेहद तगड़ी है. 70 और 80 के दशक में तो उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में थी. केवल फैंस ही नहीं बॉलीवुड में भी उनके कई चाहने वाले थे. खुद जितेंद्र और संजीव कुमार जैसे टॉप एक्टर्स ने हेमा मालिनी को प्रपोज भी किया था. जितेंद्र के संग तो हेमा की शादी होते-होते रह गई. लेकिन हेमा का दिल तो हीमैन धर्मेंद्र पर आ गया था और वह बस उन्हीं से शादी करना चाहती थीं. 

हेमा-जितेंद्र की शादी में पहुंच गए थे धर्मेंद्र 

खबरों के मुताबिक, जितेंद्र और हेमा मालिनी दोनों की फैमिली चाहती थी कि उनकी शादी हो जाए. इस बात के लिए दोनों के परिवार इन स्टार्स पर दबाव भी डाल रहे थे. हालांकि हेमा मालिनी इस बात से राजी नहीं हो रही थीं, क्योंकि उनके दिल मे धर्मेंद्र बसे थे. हेमा मालिनी की किताब Hema Malini: Beyond The Dream Girl में भी इस बात का जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया है कि दोनों स्टार्स के परिवार चेन्नई पहुंच गया गए थे और दोनों की शादी की तैयारी भी हो रही थी. लेकिन इस बात की भनक धर्मेंद्र को लग गई थी और वह भी चेन्नई पहुंच गए. साथ में शोभा कपूर भी वहां पहुंची, जो बाद में जितेंद्र की पत्नी बनीं. इस तरह जितेंद्र और हेमा की शादी नहीं हो पाई.

Featured Video Of The Day
West Bengal Rain: बंगाल में बारिश का कहर, दुडिया आयरन ब्रिज गिरा | BREAKING NEWS