महाकुंभ में डुबकी लगा रहे थे बाबा रामदेव, भीड़ में मौजूद थीं हेमा मालिनी, हुआ कुछ ऐसा कि ड्रीम गर्ल की भी छूट गई हंसी

सुपरस्टार हेमा मालिनी का महाकुंभ से एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें वह बाबा रामदेव को देख हंसती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baba Ramdev Funny Video: हेमा मालिनी के साथ बाबा रामदेव पहुंचे महाकुंभ
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी की सांसद और सुपरस्टार हेमा मालिनी बीते दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने पहुंची थीं. जहां उन्होंने मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान किया. इस दौरान उनके साथ बाबा रामदेव भी नजर आए, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 13 जनवरी से शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में विशाल धार्मिक समागम में लगभग 10 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है, जो कि 26 फरवरी को सम्पन्न होगा. इसके चलते खूब भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं इसी दौरान महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बाबा रामदेव के बाल दूसरे बाबा के लग जाती है, जिसके कारण ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी हंसी छूट जाती है. 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में बाबा रामदेव से थोड़ी दूरी पर हेमा मालिनी खड़ी हैं. जबकि संतों के साथ बाबा रामदेव महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद जैसे ही वह डुबकी लगाकर खड़े होते हैं तो उनके लंबे बाल पीछे मौजूद अन्य बाबा पर लग जाते हैं. इसे देखकर ड्रीम गर्ल खूब हंसती हुई नजर आती हैं. जबकि खुद बाबा रामदेव भी मुस्कुरा उठते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी फनी इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले एक्टर-नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से महाकुंभ में डुबकी लगाने पर कहा, “मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मुझे ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ. आज का दिन बहुत खास है. मैं आज पवित्र स्नान कर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.” बता दें कि मथुरा की सांसद के साथ योग गुरु बाबा रामदेव, जूना अखाड़ा के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरि और अन्य संत भी थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: US ने यूक्रेन को अकेला छोड़ा, अब Putin से कैसे लड़ेंगे Zelensky?