हेमा मालिनी ने बताया किस सुपरस्टार के कारण रोकनी पड़ जाती थी फिल्म की शूटिंग, फैंस का लगता था जमावड़ा, धर्मेंद्र नहीं है सही जवाब

हेमा मालिनी जैसी एक्ट्रेस भी इस को स्टार के चलते शूटिंग के दौरान परेशान हो जाया करती थी जब इस स्टार की फैंस शूटिंग रुकवा दिया करती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हेमा मालिनी ने बताया क्यों रोकनी पड़ती थी उनकी फिल्म की शूटिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी (hema malini)अपने जमाने में ड्रीम गर्ल (dream girl hema malini) के नाम से मशहूर थी. उन्होंने अपने दौर में एक से बढ़कर एक  हीरो के साथ काम किया. धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही और दोनों ने शादी भी की. उस जमाने में हेमा जी की जोड़ी बड़े बड़े स्टारों के साथ रही और उन्होंने हर स्टार के साथ सुपरहिट फिल्म दी. एक रियलिटी शो में जब हेमा जी से उनके को स्टार्स को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने लोकप्रिय और लेट लतीफ को स्टार के बारे में बड़े अनोखे ढंग से बताया.

राजेश खन्ना को देखने आती थी ढेर सारी लड़कियां

सारेगामापा लिटिल चैंप में जब हेमा जी गेस्ट बनकर आईं तो उन्होंने अपने साथ काम करने वाले कई को स्टार के बारे में दिलचस्प बातें शेयर कीं. जब भारती ने उनसे सवाल किया कि उस वक्त किस स्टार को मिलने के लिए फैंस शूटिंग में भी पहुंच जाते थे. इस पर हेमा जी ने राजेश खन्ना जी की तस्वीर उठा ली. उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना के साथ शूटिंग करते वक्त अक्सर ऐसा होता था कि ढेर सारी लड़कियां उन्हें देखने पहुंच जाती थी. इस भीड़ के चलते फिल्म की शूटिंग तक रोकनी पड़ जाती थी. ऐसे में  लड़कियां उनको खत देती, कोई अपने खून से लेटर लिखकर राजेश जी को दिया करती थी. उन्होंने बताया कि राजेश खन्ना उस वक्त लड़कियों के बीच बहुत लोकप्रिय थे और अक्सर उनकी शूटिंग के दौरान लड़कियां पहुंच जाया करती थी.

Advertisement


देर से आने वाले एक्टर के तौर पर लिया इस हीरो का नाम

भारती के सवाल पर हेमा जी ने बताया कि ऐसे भी एक हीरो थे जिनके आने का समय इतना लेट था कि शूटिंग खत्म हो जाती थी. हेमा जी ने कहा कि उनके को स्टार शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा सेट पर इतना लेट आते थे कि जब उनके आने का समय होता, हमारे पैकअप करके दूसरे शूट पर जाने का समय होता था. इस पर भारती ने कहा कि ट्रैफिक जाम में फंस जाते होंगे. तब हेमा जी ने कहा कि मुंबई में अब ट्रैफिक जाम होता है, तब इतना ट्रैफिक नहीं होता था, फिर भी न जाने क्यों शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा शूट पर काफी लेट आते थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: चीन को देना क्यों देना पड़ रहा 245% टैरिफ, व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट में खुलासा
Topics mentioned in this article