वो गाना, जिसने धर्मेंद्र से लेकर राज कपूर को बना दिया था जूनियर आर्टिस्ट, 20 से ज्यादा एक्टर्स साथ आए थे नजर, 7 दिन चली थी शूटिंग

साल 1981 की फिल्म नसीब में एक ऐसा गाना आया, जिसमें एक साथ 20 से ज्यादा कलाकार नजर आए थे. इस गाने ने राज कपूर से लेकर धर्मेंद्र जैसे दिग्गज सितारों को जूनियर आर्टिस्ट बना दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्म नसीब का 'जॉन जॉनी जनार्दन' गाना हुआ था बहुत पॉपुलर
नई दिल्ली:

Dharmendra Junior Artist Song: हिंदी सिनेमा अपने गानों से भी जाना जाता है. बॉलीवुड में कई गाने ऐसे हैं, जो अपनी फिल्म से ज्यादा हिट हुए और लोग आज भी उन्हें देखना और सुनना पसंद करते हैं. अब इस 6.28 मिनट के हिंदी गाने को ही लीजिए, जिसने बनाने में एक या दो दिन में नहीं बल्कि पूरा एक हफ्ते का समय लगा था. इसे बॉलीवुड का ऐसा पहला गाना मान जाता है, जिसमें फिल्मी सितारों की फौज नजर आई थी. इसमें बड़े से लेकर छोटे स्टार्स तक नजर सब शिरकत करते नजर आए थे. क्या आपको मालूम है इस गाने का नाम?, नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

नसीब 1981 फिल्म का है गाना 

दरअसल, साल 1981 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय, ऋषि कपूर और कादर खान स्टारर फिल्म नसीब का यह गाना जॉन जानी जनार्दन है, जो अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. यह एक सुपरहिट फिल्म है. इस गाने को हिंदी सिनेमा का टॉप गाना माना जाता है. इस गाने में कई स्टार्स का कैमियो देखा गया था, जिसमें राज कपूर, धर्मेंद्र, वहीदा रहमान, सिमी ग्रेवाल, रणधीर कपूर, बिंदू, प्रेम चोपड़ा, राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर, शम्मी कपूर, हेमा मालिनी और राकेश रोशन समेत कई स्टार्स नजर आए थे. सिर्फ स्टार्स ही नहीं बल्कि इस गाने में सभी जूनियर आर्टिस्ट भी देखने को मिले थे. इस गाने को मनमोहन देसाई ने एक हफ्ते में शूट किया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

शाहरुख खान ने भी बनाया ऐसा गाना

इस गाने के बोल आनंद बक्शी ने लिखे थे, जिसे मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी. लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने अपने संगीत से इस गाने को सजाया था. ठीक इसी गाने की तर्ज पर शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का गाना टाइटल सॉन्ग ओम शांति ओम बनाया गया था, जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार्स ऐसे ही एंट्री लेते नजर आए थे. इसमें सलमान खान, सैफ अली खान, गोविंदा, मिथुन, धर्मेंद्र, जायद खान, रानी मुखर्जी, काजोल, करिश्मा कपूर और कई स्टार्स भी नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
BMC Mayor News: मुंबई मेयर की रेस में BJP की इस महिला नेता का नाम आगे | Bharat Ki Baat Batata Hoon