Braj Raj Utsav 2021: हाथों में डांडिया लिए झूमती नजर आईं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

वृंदावन में यमुना तट पर आयोजित ब्रज उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी पहुंची थीं. यहां उन्हें खूब एन्जॉय करते देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हेमा मालिनी ने खेला डांडिया
नई दिल्ली:

वृंदावन में यमुना तट पर आयोजित ब्रज उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी पहुंची थीं. यहां उन्हें खूब एन्जॉय करते देखा गया. खुद हेमा मालिनी ने एक वीडियो शेयर कर इस कार्यक्रम की झलक दिखाई है. इस वीडियो में हेमा मालिनी, कलाकारों के साथ डांडिया करती दिख रही हैं. उनके चेहरे पर हंसी है और वे इस माहौल को खुल कर एन्जॉय कर रही हैं. रंग बिरंगी रौशनी में नहाया हुनर हाट का मंच भी इस वीडियो में नजर आ रहा है. 

हेमा मालिनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्रज उत्सव के दौरान का ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ब्रज उत्सव 2021 में कलाकारों के साथ डांडिया का आनंद लेते हुए'. हेमा ने पीली रंग की सिल्क की साड़ी पहनी हुई है. हाथों में डांडिया लेकर वे हाथों को दोनों ओर हिलाते हुए झूम कर डांडिया कर रही हैं. उनके साथ रंग-बिरंगे ट्रेडिशनल कपड़ों में महिला कलाकार भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में हुनर हाट का भव्य मंच नजर आ रहा है. 

इस वीडियो पर हेमा जी के ढेरों फैंस ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है. कई फैंस ने लिखा कि हेमा उनकी ऑल टाइम फेवरेट हैं, तो वहीं कई यूजर ने उनकी खूबसूरती और फिटनेस की तारीफ की. हेमा मालिनी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस और शानदार डांसर के तौर पर जानी जाती हैं. उन्हें आज भी लोग ड्रीम गर्ल के नाम से जानते हैं. आज भले ही वे फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी जानदार एक्टिंग और फिल्मों को उनके फैंस कभी नहीं भूल सकते.

ये भी देखें: Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म 

Featured Video Of The Day
Hair Loss in India: जानें बालों को बचाने के लिए कितने रुपये खर्च करते हैं भारतीय ?