सनी देओल की जाट कर रही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई, हेमा मालिनी और ईशा देओल का आया रिएक्शन, बोलीं- धरम जी बहुत...

Jaat Box Office Collection: सनी देओल की जाट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हेमा मालिनी और ईशा देओल ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hema Malini and Esha Deol On Jaat: हेमा मालिनी और ईशा देओल ने जाट की कमाई पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. जहां 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजीटिव रिव्यू मिले. तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की कमाई जारी है. जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 7 करोड़ रहा. जबकि दो दिनों भारत में हिंदी नेट बॉक्स ऑफिस 16.5 करोड़ तक पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 25 करोड़ तक पहुंचने वाला है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी देओल के पिता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल जाट के बॉक्स ऑपिस पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रही हैं. 

मुंबई के इवेंट में हिस्सा बनीं मां बेटी की जोड़ी वीडियो में जाट के ओपनिंग कलेक्शन पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रही हैं. क्लिप में हेमा मालिनी कहती हैं, मैंने सुना है कि जाट ने बड़ी बंपर ओपनिंग की है. बहुत ही अच्छा लग रहा है कि लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है. धरम जी बहुत खुश हैं. मुझे भी बहुत खुशी है. फिल्म बहुत अच्छी है ऐसा मुझे लगता है. 

Advertisement

वहीं आगे ईशा देओल कहती हैं, मैं बहुत खुश हूं और यह सब उनकी मेहनत और लोगों का प्यार है उनके लिए इतना तो. मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ने बड़ी ओपनिंग की है. उनके साथ हमेशा ऐसा ही होना चाहिए.” जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सुपरस्टार धर्मेंद्र की दो पत्निया प्रकाश कौर और हेमा मालिनी हैं. जबकि सनी देओल और ईशा देओल सौतेले भाई-बहन हैं. हालांकि कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

बता दें, गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी ‘जाट' का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है. फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज हो चुकी है. इसमें सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nainital: बढ़ती गर्मी से Hill Stations पर Tourists की भीड़, रास्तों में लगा लंबा जाम |Hamaara Bharat