धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक साथ की हैं 35 फिल्में, जानें ड्रीमगर्ल और हीमैन की कितनी फिल्में रहीं हिट और कितनी फ्लॉप

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक साथ 35 फिल्में की हैं. लेकिन आपको पता है बॉलीवुड के हीमैन और ड्रीमगर्ल की कितनी फिल्में हिट रहीं और कितनी फ्लॉप. पढ़ें इस जोड़ी का रिपोर्ट कार्ड.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फिल्मों का पूरा रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में से एक है. इस कपल की लोग आज भी मिसाल देते हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी फिल्म के सेट से शुरू हुई थी और बाद में दोनों ने शादी कर ली और हमेशा के लिए एक हो गए. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और फैंस आज भी इस जोड़ी को साथ में एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. क्या आपको पता है धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक साथ 35 फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप रही. आज हम आपको इस कपल की हिट और फ्लॉप फिल्मों का पूरा लेखा-जोखा देते हैं.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की हिट फिल्में
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ज्यादातर फिल्मों में एक-दूसरे के अपोजिट ही कास्ट हुए हैं. दोनों ने साथ में टोटल 35 फिल्में की हैं जिनमें से 31 में दोनों ने एक दूसरे के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाया है. जिसमें से 20 फिल्म हिट रही थीं. इन हिट फिल्मों की लिस्ट में शराफत, तुम हसीन मैं जवान, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, पत्थर और पायल, प्रतिज्ञा, शोले, चरस, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, खेल खिलाड़ी का, आजाद, अली बाबा और 40 चोर, बगावात, राजपूत, राजतिलक, जान हथेली पे, छोटी सी बात के नाम शामिल हैं.

ये फिल्में रहीं फ्लॉप
हिट फिल्मों की बात तो हो गई अब आपको बताते हैं कि दोनों की साथ में कितनी फिल्में फ्लॉप रही हैं. फ्लॉप होने वाली फिल्मों की संख्या 15 है. इन फिल्मों में नया जमाना, मां, किनारा, दिल्लगी, दिल का हीरा, आस पास, दो दिशाएं, द बर्निंग ट्रेन, क्रोधी, सम्राट, रजिया सुल्तान, टेल मी ओ खुदा, कहते हैं मुझको राजा, फंदेबाज और  मेहरबानी के नाम शामिल हैं. रील लाइफ में भले ही दोनों की कुछ फिल्में फ्लॉप रही हों लेकिन रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी सुपरहिट है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने हाल ही में अपनी 44वीं सालगिरह मनाई है. हेमा मालिनी ने शादी की सालगिरह पर धर्मेंद्र के साथ फोटो शेयर की थी जिसमें ये कपल बड़ी-बड़ी माला पहने नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat