तलाक के बाद हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल को दी थी प्यार को लेकर सलाह, बोलीं- रोमांस...

एक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि प्यार को लेकर उनकी मां हेमा मालिनी ने उन्हें क्या सलाह दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेमा मालिनी ने प्यार को लेकर ईशा देओल को दी सलाह
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस ईशा देओल, जो हाल ही में बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से 11 साल की शादी के बाद अलग हो गई हैं. उन्होंने मां और दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी से मिली कीमती सलाह के बारे में बात की. द क्विंट को दिए इंटरव्यू में ईशा देओल ने बताया कि कैसे उनकी मां ने हमेशा जीवन की चुनौतियों की परवाह किए बिना स्वतंत्रता बनाए रखने और रोमांस की भावना को जिंदा रखने पर जोर दिया. मां के मार्गदर्शन को याद करते हुए ईशा देओल ने अपनी खुद की पहचान के महत्व के बारे में भी बात की. 

उनके अनुसार, हेमा मालिनी ने जोर दिया कि वह काम और शादी के अलावा अपनी एक लाइफ बनाए. एक्ट्रेस ने कहा, हर मां अपनी बेटी को कहना चाहती हैं कि वह अपनी खुद की पहचान बनाए रखे. मेरी मां ने हमेशा मुझे याद दिया कि कुछ भी हो. एक महिला का खुद का प्रोफेशन और काम करते रहना चाहिए. वहीं दिग्गज ने यह भी सलाह दी कि उन्हें फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट होना चाहिए. 

मां हेमा मालिनी की सलाह को ईशा देओल ने याद किया कि एक महिला को हमेशा आत्मनिर्भर रहना चाहिए, चाहे उसके पति की आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि भले ही तुमने करोड़पति से शादी की हो लेकिन आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना एक महिला को अलग बनाता है. यह तुम्हें आत्मविश्वास और सुरक्षा देता है." 

Advertisement

हेमा मालिनी ने इमोशनल सलाह भी ईशा देओल को दी कि रोमांस को जीवन से कभी खत्म न होने दें. ईशा ने खुलासा किया कि उनकी मां का मानना ​​​​है कि रोमांस जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा, "उन्होंने कहा कि रोमांस आपको वह एहसास देता है, जो हम सभी चाहते हैं. यह कुछ ऐसा है जो कभी खत्म नहीं होना चाहिए. मैंने उस सलाह को ध्यान में रखा है, लेकिन मैंने अभी तक उस पर अमल नहीं किया है." जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 2024 में ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबर ने फैंस को चौंका दिया था. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: पूर्व CJI Chandrachud ने बाल विवाह पर फैसलों पर की चर्चा