हेमा मालिनी का 56 साल पुराना ये डांस वीडियो वायरल, देखकर समझ जाएंगे क्यों कहलाती हैं ड्रीम गर्ल

ड्रीम गर्ल का खिताब ना किसी समय में बदला ना किसी हीरोइन के साथ बदला. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल तो भई एक ही थीं और एक ही हैं हेमा मालिनी. उनका 56 साल पुराना एक वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेमा मालिनी का पुराना वीडियो वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज की खूबसूरती पर कई गाने बने. कभी वहीदा रहमान तो कभी पूनम ढिल्लों पर बने ये गाने बेहद हिट रहे. क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो... भी हीरोइन की खूबसूरती की तारीफ में बना एक गाना है. दौर बदला तो प्रिटी वुमेन और देसी गर्ल जैसे गाने मार्केट में आए. लेकिन ड्रीम गर्ल का खिताब ना किसी दौर में बदला न किसी हीरोइन के साथ बदला. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल तो एक ही थीं और एक ही हैं. ये ड्रीम गर्ल कोई और नहीं बल्कि हेमा मालिनी हैं  जिनका एक वीडियो देखकर आप यही कहेंगे कि वाकई ड्रीम गर्ल इनके अलावा कोई और हो ही नहीं सकती.

56 साल पुराना वीडियो वायरल

हेमा मालिनी जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं वो उतनी ही शानदार डांसर भी हैं. उनका 56 साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हेमा मालिनी भरत नाट्यम करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं. ओल्ड इज गोल्ड नाम के फेसबुक एकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. इस पर लिखे कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो 1968 का है जिसमें हेमा मालिनी बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही उनका डांस स्टाइल भी बेहद खूबसूरत है. चेहरे की मासूमियत और भाव देखकर यकीनन कहा जा सकता है कि वही हैं इंड्स्ट्री की एक अकेली ड्रीम गर्ल.

डांस के दीवाने फैन्स 

इस वीडियो को देखकर फैन्स हेमा मालिनी के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे. वैसे तो उनकी अदा, उनका स्टाइल और उनकी खूबसूरती फिल्मों में दिख ही जाती है. उनका डांस भी फिल्मी गानों में नजर आता ही है. लेकिन भरत नाट्यम करते हुए उन्हें किसी फिल्म में शायद ही देखा गया हो. यही वजह है कि उनकी स्टेज परफॉर्मेंस को देखकर फैंस हैरान हैं. कुछ फैंस ने लिखा कि उनका डांस लाजवाब है. कुछ ने कमेंट किया कि वो जितनी खूबसूरत हैं उनका डांस भी उतना ही शानदार है.

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: जहां चलती थीं बंदूके... नहीं मनाए जाते थे त्योहार...आज वहां पटाखों की गूंज