Hello Charlie: इंसान और जानवर की दोस्ती पर आधारित है आदर जैन की फिल्म, Teaser हुआ रिलीज

Hello Charlie: आदर जैन (Aadar Jain) की फिल्म 'हैलो चार्ली' (Hello Charlie) का टीजर भी रिलीज हुआ है, जिसे अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने यू-ट्यूब चैनल से शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Hello Charlie: आदर जैन (Aadar Jain) की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के भाई आदर जैन (Aadar Jain) फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. वह एक फैमिली और किड्स एंटरटेनिंग फिल्म 'हैलो चार्ली' (Hello Charlie) के जरिए डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ है, जिसे अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने यू-ट्यूब चैनल से शेयर किया है. वीडियो में आदर जैन के साथ गोरिल्ला भी नजर आ रहा है, जिसे दीव तक पहुंचाने का काम आदर जैन को सौंपा गया है. वीडियो को अभी तक 7 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

अमेजन प्राइम की इस अपकमिंग फिल्म 'हैलो चार्ली' (Hello Charlie) में आदर जैन (Aadar Jain) एक भोले भाले लड़के का किरदार निभाएंगे, जिसे एक गोरिल्ला को मुंबई से दीव पहुंचाने का काम सौंपा गया है. फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ और एलनाज नौरोजी भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. इस टीजर में आदर जैन जहां ड्राइविंग करते वक् अंबरसरिया सॉन्ग सुनने की कोशिश करते हैं तो वहीं साथ में बैठा गोरिल्ला गाने को बदल देता है और आराम से कुर्सी पर बैठ जाता है. वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें इंसान और जानवर की यह जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी.

'हैलो चार्ली' (Hello Charlie) के बारे में बात करते हुए हुए निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, "अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ मिलकर हमने कई प्रोजेक्ट किए हैं और 'हैलो चार्ली' हमारी पहली फीचर फिल्म है. इस एडवेंचर कॉमेडी और मनोरंजक फिल्म के बल पर हम सिनेमाई उत्कृष्टता को और बेहतर बनाने का लक्ष्य रखते हैं. साथ ही कॉमेडी के स्पेस में अपनी रचनात्मक दृष्टि को साकार करना चाहते हैं. इस प्यारी-सी कहानी को पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है, जो यकीनन भरपूर आनंद प्रदान करेगी और परिवार व बच्चों से प्रेम करने वाली ऑडियंस को अपने साथ जोड़ लेगी. मुझे आशा है कि दर्शक इसे देखने का उतना ही आनंद उठाएंगे, जितना आनंद हमें इसे बनाने में आया है. हम 9 अप्रैल को 'हैलो चार्ली' दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बेताब हैं."
 

Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र
Topics mentioned in this article