हेलेन और वहीदा रहमान ने बताया कौन था 60s का सबसे हैंडसम हीरो और कौन आता था सेट पर लेट

अक्सर पुराने किस्से-कहानी सुनना हमें बहुत पसंद होता हैं, खासकर सिनेमा जगत से जुड़े हुए पुराने किस्से बहुत एंटरटेनिंग होते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के 60-70s के दौर के सबसे लेट और सबसे हैंडसम हीरो कौन हुआ करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कौन थे 60s के दौर के सबसे हैंडसम हीरो
नई दिल्ली:

60-70 के दशक की फिल्मों का ऑरा ही कुछ और होता था, आज भी ये फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती हैं, क्योंकि उनकी स्टोरी लाइन, एक्टिंग बेहद ही कमाल होती थी. खासकर देवानंद, राज कपूर, हेलेन, वहीदा रहमान, आशा पारेख जैसे एक्टर-एक्ट्रेस सिनेमा के गोल्डन गेम्स कहे जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक्टर एक-दूसरे के बारे में क्या राय रखते हैं, आइए हम आपको दिखाते हैं थ्रोबैक वीडियो जिसमें हेलेन और वहीदा रहमान बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो और सबसे लेट कमर हीरो के बारे में बात कर रही हैं.

जब कपिल के शो में पहुंची हेलन, वहीदा और आशा पारेख

इंस्टाग्राम पर the_great_indian_show नाम से बने पेज पर कपिल शर्मा शो का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इसमें कपिल के शो में बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन आई थीं. इस दौरान कपिल उनसे सवाल करते हैं कि बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो कौन थे? जिसका जवाब देते हुए हेलेन कहती हैं कि देवानंद. वहीं, सेट पर सबसे लेट आने वाले हीरो के बारे में पूछा गया तो इसके जवाब में वहीदा रहमान कहती हैं कि राज कपूर. अगर सुबह 10 से 6 की शिफ्ट होती थी, तो राज कपूर साहब 2:00 बजे शिफ्ट में आते थे. इससे बचने के लिए उन्होंने दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे की शिफ्ट लगाने के लिए डायरेक्टर को कहा, तब राज कपूर शाम को 6:00 बजे शिफ्ट में आने लगे. इस पर आशा पारेख कहती हैं, यह बहुत टेढ़ा सवाल आपने कर लिया है. सोशल मीडिया पर तीनों की जोड़ी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोगों से लाइक कर चुके हैं.

राज कपूर और देवानंद के साथ की कई फिल्में

वहीदा रहमान और राज कपूर के काम की बात की जाए तो दोनों ने 3 फिल्मों में एक साथ काम किया, जिसमें नसीब, एक दिल सौ अफसाने और तीसरी कसम शामिल हैं. वहीं, हेलन ने देवानंद के साथ अमीर-गरीब, काला-बाजार, जाली नोट, बारिश जैसी दर्जन भर फिल्मों में काम किया. बड़े पर्दे पर इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें- 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे CM Yogi, Danapur और Saharsa में Rally
Topics mentioned in this article