हीरामंडी की आलमजेब यानी शर्मिन सहगल बनीं मां, घर आया नन्हा मेहमान

शर्मिन सहगल ने अपनी ये गुड न्यूज खुद तो शेयर नहीं की लेकिन विक्की लालवानी ने सोशल मीडिया पर खबर शेयर की जिस पर शर्मिन को खूब बधाइयां मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां बनीं शर्मिन सहगल
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल को सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला जारी है, क्योंकि वह मां बन गई हैं. वो और उनके पति अमन मेहता एक बेबी बॉय के पेरेंट्स बने हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने आधिकारिक तौर पर बेटे के आने की खुशखबरी शेयर नहीं की है या यहां तक ​​कि अपनी प्रेगनेंसी भी अनाउंस नहीं की थी लेकिन अप्रैल में बताया गया था कि अहमदाबाद में रहने वाली शर्मिन अपने बच्चे को जन्म देने के लिए मुंबई आई थीं. शर्मिन के बेटे को जन्म देने की खबर सबसे पहले जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी थी. 

शनिवार (31 मई) शाम को उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि शर्मिन 28 मई को मां बनी हैं. हालांकि कपल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन लालवानी के अपडेट ने फैन्स और वेल विशर से ऑनलाइन शुभकामनाएं और बधाईयां बटोरी हैं. शर्मिन ने नवंबर 2023 में इटली में एक निजी समारोह में टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स (टोरेंट ग्रुप का एक प्रभाग) के कार्यकारी निदेशक अमन मेहता के साथ विवाह बंधन में बंधी.

शादी की ऑफीशियल तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "हमने शादी कर ली!…और आपकी और मेरी एक “परफेक्ट” तस्वीर ढूंढ़ना एक स्ट्रगल था लेकिन मेरा मानना ​​है कि जब आप अपने जीवन में एक स्पेशल टाइम एक्सपीरियंस कर रहे होते हैं और आप असल मोमेंट को संजोते हैं. कभी-कभी तस्वीरें और शब्द इसे कैद नहीं कर पाते हैं. दिन के आखिर में यह एक भावना है और इसे हमेशा कैद नहीं किया जा सकता है लेकिन इसे हमेशा महसूस किया जाता है.

काम की बात करें तो शर्मिन को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में देखा गया था, जहां उन्होंने आलमजेब का किरदार निभाया था. हालांकि उनको बहुत क्रिटिसाइज किया गया और परफॉर्मेंस के लिए काफी ट्रोल भी हुईं.

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत के खिलाफ Pakistan ने Toss जीतकर बल्लेबाजी चुनी | Asia Cup 2025