‘दिल के मरीज इस फिल्म को देखने से बचें’, 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज फिल्म, जिसे देख सिहर उठे दर्शक, निकलीं चीखें, ढक ली आंखें

वॉर्नर ब्रोस द्वारा एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें इंडियन ऑडियंस फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स देखने के बाद आंखें बंद करते हुए, चीखते हुए और डरती हुई नजर आ रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन को देख दर्शकों की निकली चीखें
नई दिल्ली:

भारतीय फैंस हॉरर मूवीज के फैन्स हैं, जिसमें कई फिल्में हैं, जो बड़े होने से लेकर अब तक दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. इन्हीं में से एक अमेरिकी हॉरर फ्रैंचाइज फाइनल डेस्टिनेशन है, जिसे देखते हुए 90 से लेकर 2000 के दशक के फैंस बड़े हुए हैं. वहीं अब हाल ही में फिल्म सीरीज की छठी किस्त फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स भारत में 15 मई को रिलीज हो गई है, जिसके चलते फिल्म के मेकर्स यानी वार्नर ब्रदर्स ने भारतीय ऑडियंस का फिल्म देखते हुए एक रिएक्शन वीडियो शेयर किया है, जिसमें दर्शकों की चीखते और डरते हुए देखा जा सकता है. 

वॉर्नर ब्रोस इंडिया इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन के रिलीज होने के बाद दर्शकों के रिएक्शन को दिखाया गया है. वीडियो में लोगों को बड़ी मुस्कान के साथ चलते थियेटर में एंट्री करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन कुछ देर बाद वह चीखते, सिहरते, अपनी आंखें बंद करते, डर के मारे उछलते, मुंह खोले हुए सदमे में, अपने कान ढंकते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "हमने #FinalDestinationPremiereIndia पर कैमरे चलाए और दर्शकों के रिएक्शन को कैद किया! उनके चेहरे ही सब कुछ कह देते हैं! FinalDestination #Bloodlines अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में अब पूरे भारत के सिनेमाघरों में चल रही है ." इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है. 

Advertisement

फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 15 मई को रिलीज हुई हॉरर फिल्म ने भारत में 9.8 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म 100 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर चुकी है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Prayagraj: बच्चे के साथ School में ही हुई हैवानियत, पिता ने लगाई Yogi से गुहार | Hamaara Bharat