यह एक्टर 1990 के दशक में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में में नजर आया. उस दौर की कई हीरोइनों के साथ इसने काम किया. लुक की बात करें तो इसकी तुलना गोविंदा से होती थी. इनका नाम सुमित सहगल है. 56 साल हो चुके सुमित सहगल ने अपने करियर की शुरुआत जिस वक्त की उस वक्त गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, अनील कपूर, सुनील शेट्टी सिनेमा पर रूल करते थे. ऐसे में किसी नए एक्टर के लिए जगह बनाना मुश्किल था. सुमित ने इन सितारों के साथ कई फिल्मों में सेकेंड लीड किया, लेकिन सोलो हीरो उन्हें पहचान नहीं मिल पाई. हालांकि उनके लुक और एक्टिंग के कारण उन्हें नोटिस किया गया.
कई फिल्मों में वह बतौर लीड हीरो भी नजर आए, लेकिन वो फिल्में चली नहीं. ऐसे में वह साइड एक्टर ही बन कर रह गए. धीरे धीरे वह फिल्मों से गायब होते गए. 90 के दशक में सुमित अपने मासूमियत के कारण खूब सुर्खियों में रहते थे. सुमित सहगल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'इंसानियत के दुश्मन' से किया था. हालांकि इस फिल्म से उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ. इसके बाद वह ‘ईमानदार', ‘परम धर्म', ‘लश्कर', ‘पति पत्नी और तवायफ' और ‘गुनाह' जैसी सुपरहिट फिल्मों में दिखे.
सुमित ‘काली तेरी चोटी है' गाने से काफी मशहूर हुए. फिल्म ‘बहार आने तक' साल 1990 में रिलीज हुई थी, जिसमें वह एक्ट्रेस रूपा गांगुली के हीरो थे. सुमित के एक्टिंग करियर की बातें करें तो, वह साल 1987 से 1995 तक एक्टिव रहे और करीब 30 फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. सुमीत सहगल को आखिरी बार 1995 में फिल्म 'साजन की बाहों में' में देखा गया था. इस फिल्म के बाद सुमीत सहगल ने फिल्मों को अलविदा कह दिया और प्रोडक्शन में हाथ आजमाया. उन्होंने सुमित आर्ट नाम की कंपनी खोली और बॉलीवुड फिल्मों में पैसा लगाने लगे. साल 2010 में उन्होंने एक हॉरर मूवी प्रोड्यूस की जिसका नाम 'रॉक' था. इस फिल्म में उदिता गोस्वामी और तनुश्री दत्ता लीड रोल में थीं.
सुमित की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो की भतीजी शाहीन बानो से की. दोनों की एक बेटी सायशा सहगल हुई. हालांकि शादी के 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. कहा जाता है कि शाहीन बानो sसलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड थीं. शाहीन बानो से तलाक के बाद सुमित सहगल ने एक्ट्रेस तब्बू की बहन फरहा नाज से दूसरी की. वह बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस तब्बू के जीजा हैं. फरहा और सुमित अब करोड़ों की डबिंग कंपनी चला रहे हैं..