'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' की गीता का बदल गया है लुक, लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस के उड़े होश

चित्रांगदा सिंह कम ही फिल्मों में दिखती हैं, लेकिन अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हजारों ख्वाहिशें ऐसी में चित्रांगदा सिंह
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह फिल्म हजारों ख्वाहिशें में एक सिंपल सी लड़की गीता राव  के रोल में नजर आई थीं. बाद में वह कई और फिल्मों में बेहद ग्लैमरस रोल में नजर आईं. चित्रांगदा सिंह कम ही फिल्मों में दिखती हैं, लेकिन अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चित्रांगदा सिंह ने कई बड़ें स्टार्स के साथ काम किया है.  चाहे गांव की लड़की का रोल हो या मॉडर्न महिला का, चित्रांगदा सिंह हर रोल को बेहद स्टाइल के साथ कैरी करती हैं. यही वजह है कि वह हमेशा फैंस की पसंद बनी रहती हैं. 

46 साल की चित्रांगदा सिंह फैशन और स्टाइल को बेहद ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. उनके लुक को देख कर उऩकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ फोटो शेयर किए हैं, जिसमें वह काले मोनोकिनी में दिख रही हैं. इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया है "थ्रोबैकथर्सडे." उन्होंने ब्लैक मोनोकिनी में कमाल का लुक शेयर किया है. इस पोस्ट पर कुछ ही घंटे में लगभग 161,000 लाइक्स और एक हजार से अधिक कमेंट्स मिले हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब तक की सबसे अट्रैक्टिव हीरोइन." "बहुत खूब." 

वर्कफ्रंट की बात करें तो  चित्रांगदा सिंह अपनी अगली फिल्म 'गैसलाइट' की शूटिंग शुरू करने वाली है. फिल्म में सारा अली खान और विक्रांत मैसी भी हैं और मेकर्स ने प्राइमरी लोकेशन को फाइनल कर लिया है. फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग राजकोट में होगी, जबकि बाकी की शूटिंग मुंबई में होगी. 

बता दें कि चित्रांगदा ने 2011 में ये साली जिंदगी से करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने कई हिट फिल्में कीं. ‘इनकार', 'हजारों ख्वाहिशें ऐसीट, ‘देसी बॉयज', ‘गब्बर इज बैक' जैसी फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया गया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10