क्या आपने शोले में देखा ये बच्चा? डबल रोल से फैंस को कर दिया था हैरान, आज बन गया है सुपरस्टार....पहचाना क्या?

फोटो में दिख रहा ये बच्चा शोले फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आया था. आज ये खुद बड़े स्टार हैं और इनकी पत्नी और बेटी भी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो में दिख रहा ये बच्चा आज है स्टार
नई दिल्ली:

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में एक मासूम बच्चा दिखाई दे रहा है, जो अपने गाल पर हाथ रखे मुस्कुरा रहा है. पहली नजर में कोई भी इस नन्हें से चेहरे को देखकर अंदाजा नहीं लगा सकता कि यह बच्चा आगे चलकर फिल्मी दुनिया का एक बड़ा नाम बनेगा. बचपन से ही कैमरे का दीवाना यह बच्चा आज 66 साल की उम्र में भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है. फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक, इस कलाकार की मौजूदगी आज भी दर्शकों को आकर्षित करती है.  अगर आप अब भी सोच रहे हैं कि यह बच्चा कौन हो सकता है, तो चलिए एक और हिंट देते हैं. यह वही अभिनेता हैं, जिन्होंने फिल्म नदिया के पार में ‘चंदन' और शोले में ‘अहमद' का किरदार निभाया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं हरफनमौला अभिनेता सचिन पिलगांवकर की.

सचिन का जन्म 17 अगस्त 1957 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने महज चार साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म 1963 की मराठी मूवी हा माझा मार्ग एकला थी. एक बाल कलाकार के रूप में उन्होंने करीब 40 फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया. सचिन ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी और भोजपुरी सिनेमा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. 1970 और 80 के दशक में उनकी फिल्में गीत गाता चल, बालिका वधू, अंखियों के झरोखों से और नदिया के पार दर्शकों के दिलों पर छा गई थीं. इसके अलावा वे शोले, त्रिशूल और सत्ते पे सत्ता जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में भी नजर आए.

उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है. 1985 में उन्होंने एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर से शादी की, और दिलचस्प बात यह है कि दोनों का जन्मदिन भी एक ही तारीख यानी 17 अगस्त को होता है. उनकी बेटी श्रेया पिलगांवकर भी एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा चुकी हैं. वह शाहरुख खान की फिल्म फैन और वेब सीरीज मिर्जापुर जैसी प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Bengaluru Politics: क्या बेंगलुरु में बदलेगा Shivaji Metro Station का नाम? | Siddaramaiah