सस्ते में मिले मकान तो लेने से पहले सौ बार सोचना, नहीं तो हो सकता है विशाल-स्वाति जैसा हाल- पढ़ें पूरी दास्तान

सस्ते पर मिला किराये का मकान. लेकिन स्वाति और विशाल फंस गए हॉन्टेड हाउस. जानें क्या है कहानी और पढ़ें रील लाइफ का सुपरहिट किस्सा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानें रील लाइफ का यह खौफनाक किस्सा
नई दिल्ली:

अपने घर का सपना हर कोई देखता है. अपने घर के लिए इंसान पूरी शिद्दत से मेहनत करता है. लेकिन बहुत शौक से लिए घर में अगर कुछ ऐसा होने लगे जो समझ से बाहर हो जाए तो जिंदगी जीना मुहाल हो जाए. ऐसा ही कुछ इस पति-पत्नी के साथ भी हुआ. जैसे ही उन्होंने अपने नए घर में कदम रखा, उनकी जिदंगी नर्क से बदतर हो गई और एक आत्मा ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. बेशक यह खौफनाक कहानी है. लेकिन यह कहानी हमें 2003 में स्क्रीन पर देखने को मिली. यह फिल्म 'भूत' है. 

'भूत' की कहानी विशाल (अजय देवगन) और स्वाति (उर्मिला मातोंडकर) की है. दोनों किराये का मकान ढूंढ रहे हैं. उन्हें एक शानदार बिल्डिंग में कम कीमत में शानदार मकान मिल जाता है. लेकिन उस फ्लैट का अपना एक इतिहास है और एक आत्मा है. यह आत्मा स्वाति पर हावी हो जाती है और उसके बाद शुरू होता है डर का खेल. फिल्म में उर्मिला मातोंडकर ने शानदार एक्टिंग की है. रामगोपाल वर्मा की शानदार फिल्मों से एक है भूत.

Featured Video Of The Day
Babri Masjid: क्या Humayun Kabir के हाथों में होगी किंगमेकर की कमान? | Bengal Elections 2026