हाथी लेबे घोड़ा लेबे भोजपुरी गाने ने यूट्यूब पर मचाई धूम, मिले 80 लाख से ज्यादा व्यूज, फैंस बोले- यही तो चाहिए था

बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट को हाथी-घोड़ा मांगना पड़ा भारी, टीवी एक्ट्रेस ने होश लगाए ठिकाने. देखें मजेदार वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'हाथी लेबे घोड़ा लेबे' गाना इंटरनेट पर मचा रहा है धूम
नई दिल्ली:

झांसी की रानी, बन्नी चाओ होम डिलीवरी और मैं हूं साथ तेरे में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस उल्का गुप्ता का एक गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है. यह कोई हिंदी म्यूजिक वीडियो नहीं बल्कि एक भोजपुरी गाना है, जो कि तीन महीने पहले रिलीज किया गया था. गाने को अब तक 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने की खास बात यह है कि दहेज की कुप्रथा पर यह गाना बनाया गया है. गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कंटेंट की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि भोजपुरी गाने सिर्फ मस्ती मजाक पर नहीं बल्कि सही मुद्दों पर भी बन रहे हैं.

प्रिया मलिक एक गाना लेकर आईं हैं, जसमें उन्होंने दहेज के लालचियों की बात करती हुई दिख रही हैं. नाम हाथी लेबे घोड़ा लेबे है. इस गाने को रिलीज हुए कुछ महीने ही हुए हैं और इसके व्यूज मिलियन में हो चुके हैं. हर कोई हाथी लेबे घोड़ा लेबे गाने को सुन रहा है.

मिल चुके हैं 8 मिलियन व्यूज

हाथी लेबे घोड़ा लेबे गाना उल्का गुप्ता और दीपक ठाकुर पर फिल्माया गया है. इस गाने में बताया गया है कि कैसे लोगों को लड़की के साथ मोटा दहेज भी चाहिए होता है. गाने में लड़की के गुणों के बारे में भी बताया गया है. ये गाना मजेदार होने के साथ एक खास मैसेज भी देता है. ये एक फोक सॉन्ग है. जिसका नया वर्जन प्रिया ने गाया है. इस गाने को तीन महीने पहले रिलीज किया गया था. इसे अब तक 8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement




लोग बना रहे हैं रील्स

Advertisement

हाथी लेबे घोड़ा लेबे गाना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. इस गाने पर लोग रील्स बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने पर खूब रील्स बन रहे हैं. इस गाने पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा-ऐसे गाने भोजपुरी को पुनः खोई हुई मान , मर्यादा और सम्मान वापस दिला सकते है, जोकि कुछ लोग डूबा चुके है. वहीं दूसरे ने लिखा- मैं बिहार से हूं. ये गाना सुनकर दिल को बहुत सुकून मिला है और भोजपुरी वाली पूरी फीलिंग आ गई. जय हो भोजपुरिया . एक ने लिखा- दिल गार्डन गार्डन हो गया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UNICEF की ताज़ा रिपोर्ट, भारत में डरा रही है बच्चों की घटती आबादी, 2050 तक रह जाएंगे इतने