Haseen Dillruba Trailer: दिनेश पंडित से गुर सीखकर तापसी पन्नू बनीं कातिल बीवी, देखें वीडियो

Haseen Dillruba Trailer: फिल्म की कहानी और संवाद कनिका ढिल्लों ने लिखी है, जबकि फिल्म का डायरेक्शन विनिल मैथ्यू ने किया है. फिल्म हर्षवर्धन राणे, विक्रांत मैसी और तापसी (Taapsee Pannu) पन्नू लीड रोल में हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Haseen Dillruba Trailer: तापसी पन्नू का शानदार रोल
नई दिल्ली:

Haseen Dillruba Trailer: फिल्म की कहानी और संवाद कनिका ढिल्लों ने लिखी है, जबकि फिल्म का डायरेक्शन विनिल मैथ्यू ने किया है. फिल्म हर्षवर्धन राणे, विक्रांत मैसी और तापसी (Taapsee Pannu) पन्नू लीड रोल में हैं और उनके साथ विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस तरह नेटफ्लिक्स (Netflix) एक बार फिल्म कत्ल, रहस्य और रोमांच भरा मसाला लेकर आ रहा है. 'हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें एक मजबूत मर्डर मिस्ट्री की झलक मिल रही है. 

हसीन दिलरूबा की स्टोरी (Haseen Dillruba Story)
हसीन दिलरूबा की कहानी तापसी पन्नू की है जो दिनेश पंडित के उपन्यासों की दीवानी है, और वह उस उपन्यास के पात्रों की तरह जीना चाहती है. लेकिन एक दिन वह अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर ली जाती है. यहीं कहानी दिलचस्प हो जाती है क्योंकि उपन्यास और असल जिंदगी का कॉकटेल जो देखने को मिलेगा.

तापसी को कैसे मिली 'हसीन दिलरुबा' (Taapsee Pannu and Haseen Dillruba)
तापसी पन्नू 'हसीन दिलरुबा' में अपने किरदार के बारे में बताती हैं, 'हसीन दिलरुबा एक ऐसी फिल्म थी जिस दिन मैंने कनिका से इस कॉन्सेप्ट सुना, तभी से यह मुझे पसंद आ गई थी. दुर्भाग्य से मैं फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी और उनके सभी विकल्प समाप्त हो जाने के बाद यह मेरे पास आई. कहा जाता है जो चीज आपके लिए बनी है, वह आप तक आ ही जाएगी. यह सिर्फ एक खूबसूरती से लिखी गई मिस्ट्री नहीं है, बल्कि इसमें ऐसे अद्भुत चरित्र शामिल हैं जो एक एक्टर के लिए शानदार हैं. मुझे खुशी है कि मुझे इसके साथ अपने लुक के साथ प्रयोग करने का मौका मिला और हम सभी रिस्क लेना पसंद करते हैं.

Advertisement

विक्रांत मैसी और दिनेश पंडित (Vikrant Massey in Haseen Dillruba)
हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba) हास्य, बदला और रोमांस का सही मिश्रण है. मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को उतना ही हैरान करेगी जितना मैंने पहली बार इसे सुना था. इसकी शूटिंग करना रोमांचकारी अनुभव था. आइए हम सभी रहस्यों को खुद-ब-खुद सुलझाते हुए देखें और अपने प्यारे पंडित जी से जीवन के महत्वपूर्ण सबक सीखें.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी