शाहरुख-सलमान नहीं 'हसीन दिलरूबा' के ऐब्स बटोर रहे सुर्खियां, तापसी पन्नू का 'ब्यूटी ऐंड बीस्ट' अंदाज हुआ वायरल

तापसी पन्नू को जल्द ही सलमान खान के साथ डंकी में देखा जाएगा. लेकिन फिलहाल वह अपने ऐब्स की वजह से चर्चा में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तापसी पन्नू के ऐब्स आए चर्चा में, देखें वीडियो

तापसी पन्नू बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर अपनी चॉयस की वजह से अकसर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी एक्टिंग भी फैन्स को पसंद आती है. लेकिन इन दिनों तापसी पन्नू फैन्स को अपनी फिटनेस के जरिये चौंकाने काम कर रही हैं. तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने शानदार ऐब्स दिखा रही हैं और सेलेब्रिटीज से लेकर फैन्स तक उनके ऐब्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यही वजह है कि उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. 

तापसी पन्नू ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'कई बार आपको ब्यूटी और बीस्ट दोनों ही बनना पड़ता है.' यह निकी मिनाज का कोट है. इस तरह यह उनका कमाल का वीडियो है. इसमें उनकी टोन्ड ऐब्स को देखा जा सकता है. एक्ट्रेस एली अवराम ने जहां उनके वीडियो पर फायर इमोजी के साथ रिएक्शन किया है तो वहीं टिस्का चोपड़ा ने भी कमेंट में उनके ऐब्स का जिक्र किया है जबकि राधिका मदान ने लिखा है कि इन ऐब्स को तो देखो.

तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान भी हैं. इसके अलावा तापसी पन्नू को फिर आई हसीन दिलरूबा और एम्पायर में देखा जा सकेगा. इस तरह तापसी का कुछ हटकर फिल्में करने का सफर जारी है, और इस सबके बीच में वह फैन्स को अपनी फिटनेस से भी चौंकाती रहती हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर