शाहरुख खान और गौरी को इस वजह से लेना पड़ा सरोगेसी का फैसला, अबराम खान के जन्म से जुड़ी ये खास बात

अबराम और आर्यन के बीच 16 साल का अंतर है तो वहीं सुहाना 14 साल बड़ी है. गौरी ने छोटे बेटे को जन्म नहीं दिया है जिस वजह से अबराम की असली मां के बारे में अलग-अलग तरह के दावे करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या गौरी के बहन के बेटे हैं अबराम?

बॉलीवुड के किंग खान अपने छोटे बेटे अबराम से बेहद प्यार करते हैं. आईपीएल मैच के दौरान कैमरे पर शाहरुख और अबराम के बीच की बॉन्डिंग को कई बार देखा गया है. दिलचस्प बात यह है कि अबराम और गौरी-शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के बीच उम्र का बड़ा अंतर है. अबराम और आर्यन के बीच 16 साल का अंतर है तो वहीं सुहाना 14 साल बड़ी है. गौरी ने छोटे बेटे को जन्म नहीं दिया है जिस वजह से अबराम की असली मां के बारे में अलग-अलग तरह के दावे करते रहते हैं.

अबराम से पहले मिसकैरेज

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आर्यन और सुहाना पढ़ाई के लिए विदेश चले गए थे और बच्चों के बिना उन्हें घर सूना लगने लगा था. इस दौरान वह बच्चों को मिस करने लगे. शाहरुख की उम्र 47 साल हो गई थी वहीं गौरी 40 की उम्र पार कर चुकी थी जिस वजह से बेबी को कंसीव करना बेहद मुश्किल था. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अबराम के जन्म से पहले गौरी का मिसकैरेज हुआ था. कंसीव करने में कॉम्प्लिकेशंस की वजह से शाहरुख और गौरी ने सरोगेसी का रास्ता चुना.

सरोगेसी से दिया जन्म

आर्यन और सुहाना के बाद अपने तीसरे बच्चे अबराम के लिए शाहरुख और गौरी ने सरोगेसी का सहारा लिया. सेरोगेसी के जरिए किस ने अबराम को जन्म दिया इसे लेकर गौरी या शाहरुख ने कभी कुछ नहीं कहा जिस वजह से अबराम को जन्म देने वाली मां को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जाते हैं. कभी यह कहा जाता है कि किसी विदेशी महिला ने अबराम को जन्म दिया तो कभी ऐसी अटकलें सामने आती है कि गौरी ने अपनी बहन के बेटे को अडॉप्ट किया है. हालांकि, ये सिर्फ अफवाहें हैं जिन पर यकीन नहीं किया जा सकता है. कानूनी तौर पर सरोगेसी से जन्मे बच्चों की मां की पहचान बैन है जिस वजह से भविष्य में भी इस बात का खुलासा होने की संभावना कम है.

 

Featured Video Of The Day
Elon Musk Steps Down From Trump Government: ट्रंप प्रशासन से अलग होने पर क्या-कुछ बोले एलन मस्क?