'गुंडे' की सफलता के बाद शिवा दहिया का जल्द रिलीज होगा 'जेल 3' गाना, इंटरव्यू में कही ये बात

हरियाणी सिंगर शिवा दहिया (Shiva Dahiya) ने अपने अपकमिंग गाने 'जेल 3 (Jail 3 Song)' को लेकर एनडीटीवी से खास बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शिवा दहिया (Shiva Dahiya) ने एनडीटीवी से की खास बातचीत
नई दिल्ली:

हरियाणी सिंगर शिवा दहिया (Shiva Dahiya) इन दिनों अपने अपकमिंग गाने 'जेल 3 (Jail 3 Song)' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. यह गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. बता दें, शिवा दहिया ने अपने गाने 'गुंडे (Gunde Song)' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनका यह सॉन्ग बिना किसी प्रमोशन के ही यूट्यूब पर काफी वायरल हो गया था. 2019 में रिलीज हुए 'गुंडे' गाने को अब तक यूट्यूब पर साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, हाल ही में शिवा दहिया (Shiva Dahiya Songs) ने अपने अपकमिंग सॉन्ग 'जेल 3' को लेकर एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह गाना बनाने की इंस्पीरेशन उन्हें कहां से मिली. 

-'जेल 3 (Jail 3)' बनाने को लेकर आपको इंस्पीरेशन कहां से मिली?
म्यूजिक इंडस्ट्री में मुझे चार साल हो गए हैं. सबसे पहले में फौजी कर्मवीर जी से मिला था, जिनका गाना 'पानी वाली' बेहद सुपरहिट हुआ था. मेरा काफी इंटरेस्ट था, म्यूजिक के अंदर. तो उनके साथ मैं एक-दो लाइव शो में गया. उनसे ही मैंने म्यूजिक को लेकर काफी कुछ सीखा. उसके बाद मैंने इस लाइन के अंदर आने की सोची. और तभी से मैं म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं.

-'जेल 3' गाने में क्या खास देखने को मिलेगा? साथ ही कोविड-19 के दौरान शूटिंग में किन परेशानियों का सामना करना पड़ा?
'जेल 3' के जरिए हम भाईचारे को दर्शा रहे हैं. यह गाना भाईचारा मजबूत करने को लेकर बना है. वहीं, शूटिंग की बात करें, तो लोकेशन को लेकर काफी मुश्किलें आईं, क्योंकि फिल्म सिटी वगैरह सबकुछ बंद था. सबसे पहले तो म्यूजिक स्टूडियो ही बंद चल रहे थे, जैसे ही वह खुले तो हमने गाने पर काम किया. 7, 8 दिन लगे ऑडियो बनने में, पहले गाना लिखा गया. फिर सिंगर वगैरह बुलाए गए. गाने में रैप भी किया गया है.

-आने वाले समय में क्या आप पंजाबी गानों और बॉलीवुड में भी कदम रखना चाहेंगे?
सबसे पहले तो हम हरियाणा की इंडस्ट्री में ही काम करेंगे. क्योंकि फिलहाल हम इसको आगे बढ़ाने को लेकर ही काम में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे तो पंजाबी गाने में भी हाथ आजमाएंगे. लेकिन फिलहाल तो हरियाणवी इंडस्ट्री में ही काम करना है.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Bhopal लोकायुक्त की छापेमारी में 245 Kg Silver, 8 करोड़ Cash बरामद