हर्षवर्धन राणे और संजीदा शेख की सोशल मीडिया अकाउंट्स की वजह से उनकी डेटिंग की खबरें चलने लगी थीं. संजीदा पति आमिर से तलाक लेने के बाद सिंगल हैं और हर्षवर्धन भी अकेले हैं ऐसे में इनका डेट करना कोई हैरानी वाली बात नहीं थी हालांकि ये सभी खबरें केवल खबरें ही लग रही हैं. हाल में हर्षवर्धन राणे ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी और बताया कि 'डेटिंग' का सच क्या है. हर्ष ने कहा, ये तो जर्नलिस्ट का काम होता है लेकिन उन्होंने मेरे लिए जो लिखा उसे अनदेखा करते हुए मैं अब भी उन्हें गले लगाउंगा.
कहां से आई डेटिंग की खबर ?
डेटिंग की खबरों के पीछे किसी की साजिश नहीं बल्कि एक कोइन्सिडेंस है. हर्ष ना कह चुके हैं तो इसे हम कुछ बोल नहीं सकते लेकिन संजीदा और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से गलतफहमी हुई. दरअल दोनों एक ही टाइम गिर के जंगलों में हॉलिडे मना रहे थे. इनकी तस्वीरों से ऐसा लगा जैसे कि दोनों साथ ही निकले हैं. वैसे ही जैसे कुछ समय पहले टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की तस्वीरें आती थीं. दोनों साथ तो नहीं दिखते थे लेकिन लोकेशन सेम होती थी.
क्या बोले हर्षवर्धन ?
हर्षवर्धन ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, मुझे इन सब खबरों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये जर्नलिस्ट का काम है. उनकी भी एक डेडलाइन होती है...रोज का कोटा या टार्गेट होता है. मैं उन्हें ऐसे इंसानों की तरह देखता हूं जो बस अपना काम कर रहे हैं जैसे कि मैं करता हूं. मैं अपनी कोशिशों और सफर की इज्जत करता हूं...इसी तरह उनके काम और प्रोसेस की भी इज्जत करता हूं. वो मेरे बारे में कुछ भी लिख सकते हैं. मैं तब भी उन्हें गले लगाउंगा.