बजरंगी भाईजान की मुन्नी ने वीडियो शेयर कर बोला- देख लो लेकिन नजर मत लगाना....

बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी कि हर्षाली मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में वे कहती नजर आ रही है हम लड़कियां बीमार कहां होती हैं, सोशल मीडया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मुन्नी का नया वीडियो
नई दिल्ली:

बजरंगी भाईजान में सलमान खान के साथ नन्ही सी मुन्नी तो आपको याद ही होगी. वो मुन्नी अब इंस्टाग्राम पर नए-नए वीडियो के साथ धमाल मचा रही है. मुन्नी यानी कि हर्षाली मल्होत्रा एक बात को लेकर बहुत परेशान है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर मुन्नी ने अपनी ये तकलीफ फैन्स को बताई भी है. वैसे याद दिला दें कि मुन्नी अब वो छोटी सी मुन्नी नहीं रहीं जो सलमान के कंधे पर सवार होकर सरहद पार तक घूम आई थी. बल्कि अब मुन्नी को पहचान पाना भी मुश्किल है.

किस बात से परेशान हर्षाली!

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए हर्षाली ने अपनी परेशानी बताई है. मजेदार बात ये है कि हर्षाली की परेशानी सुनकर आप परेशान नहीं होंगे. बल्कि हंस हंस कर लोट-पोट हो सकते हैं. हर्षाली की मुश्किल ये है कि उन्हें नजर बहुत आसानी से लग जाती है. अब क्या करे भई, हर्षाली हैं ही इतनी सुंदर कि उन्हें किसी की भी नजर लग सकती है. अपनी नई इंस्टारील में भी हर्षाली यही तो बता रही हैं. जिसमें वो बड़े मजाकिया अंदाज में कह रही हैं कि "हम लड़कियां बीमार कहां होती हैं, हमें तो बस नजर लग जाती है." बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सात घंटे में ही इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए.

Advertisement

बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी आ चुकी हैं नजर हर्षाली

वर्कफ्रंट की बात करें तो बजरंगी भाईजान के बाद साल 2018 में हर्षाली अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म नास्तिक में नजर आई थीं. इसके अलावा वो 'कुबूल है' और 'लौट आओ तृषा' जैसे टीवी धारावाहिकों में भी दिख चुकी हैं. अब फैन्स को फिर उनका स्क्रीन पर वापसी करने का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM