हर्षाली मल्होत्रा ले रही हैं सुहावने मौसम का मजा, फैंस बोले अगली फिल्म का है इंतजार

हर्षीली मल्होत्रा यानी कि मुन्नी ले रही हैं बारिश का मजा फैंस के साथ शेयर किया सुहावने मौसम का वीडियो. जमकर वायरल हो रहा है उनका ये वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) इन दिनों सोशल मीडिाया पर छाई हुई हैं. उनके इंस्टाग्राम रील्स फैंस द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर्षाली (Harshaali Malhotra) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके डांस और एक्सप्रेशन के साथ ही फैंस उनकी सादगी और मासूमियत की भी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म से सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन अब उनकी एक अलग पहचान बनती दिख रही है.

फिलहाल तो ताऊते तूफान का असर मुंबई और गुजरात जैसे बड़े समुद्री तटीय इलाकों में खास देखा गया है, लेकिन अधिकतर शहरों में बदरी और वर्षा का ही मौसम है. वहीं इस मई के महीने में इस ठंड़ी हवा का अनंद लेते कुछ सेलेब्स दिखाई दिए. इसी मौके पर हर्षाली (Harshaali Malhotra Video)  ने भी एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे अपनी घर की खिड़की से बाहर झांकती नजर आ रही हैं और इस खूबसूरत मौसम का मजा ले रही हैं. इस वीडियो पर अभी तक 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस उनकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने उनसे उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा उन्होंने कहा कि 'हम अब आपकी अलगी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.'

Advertisement


इससे पहले हर्षाली  (Harshaali Malhotra Dance) का एक डांस वीडियो फैंस के काफी पसंद आया था. उन्होंने इस वीडियो में रेड और क्रीम कलर का सूट पहना हुआ है. वे सुनिधि चौहान के गाने 'सजना वे सजना' पर गजब का डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके डांस मूव्स के साथ ही फैंस उनके सिंपल लुक की भी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 11.9 मिलियन बार देखा जा चुका है. यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'अगली सुपरस्टार यही है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'प्रैक्टिस करो और भी बेहतर कर पाओगी'. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही हर्षाली ने कैप्शन दिया है- 'तुझे भर लूं अपनी आंखों में'. इसके साथ ही उन्होंने इमोजी भी शेयर किए हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?