बजरंगी भाईजान की मुन्नी शेयर किया 10वीं का रिजल्ट, हर्षाली मल्होत्रा के मार्क्स देख फैंस बोले- बहुत खूब

बजरंगी भाईजान एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने अपने 10वीं का रिजल्ट फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें उनके मार्क्स देख फैंस जरुर कहेंगे- ब्यूटी विद ब्रेन.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर्षाली मल्होत्रा ने 10वीं के मार्क्स फैंस के साथ किए शेयर
नई दिल्ली:

सलमान खान की बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा भले ही एक फिल्म के बाद बॉलीवुड से गायब हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. जहां वह फैंस को ईद की बधाई देते हुए रील्स शेयर करती रहती हैं तो वहीं डांस वीडियो से फैंस का ध्यान खींच लेती हैं. इसे लेकर वह कई बार ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपने 10वीं के रिजल्ट को फैंस के साथ शेयर कर दिया है. वहीं उनके मार्क्स देख फैंस कहते दिख रहे हैं कि उन्हें लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. 

फ्लोरल ब्लैक ड्रैस पहने हर्षाली मल्होत्रा ने ट्रोलर्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया और आखिर में बताया कि उन्हें 10वीं में 83 पर्सेंट मार्क्स मिले हैं. क्लिप के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, अपनी मुद्राओं में सुधार करने से लेकर अपनी शिक्षा में निपुणता हासिल करने तक, मैं अपनी कथक क्लासेस, शूट्स और स्टडीज़ के बीच परफेक्ट बैलेंस बनाने में कामयाब रही. और नतीजा?  इंप्रैसिव 83% स्कोर! कौन कहता है कि आप रील और रियल दुनिया दोनों में अपने पैर नहीं जमा सकते? उन सभी को हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और अपना अटूट सपोर्ट देना जारी रखा. 

Advertisement

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस और सेलेब्स ने बधाई देना शुरु कर दिया है. वहीं हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, अपनी लाइफ को एन्जॉय करो. लोगों की फालतू बातों को मत सुनें उनका काम है कहना. दूसरे यूजर ने लिखा, हेटर्स नफरत करते रहेंगे. आप जो करती हैं वो करें बेटा. तीसरे यूजर ने लिखा, बधाई हो आप यह डिजर्व करती हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में बजरंगी भाईजान 2 के आने की तैयारी सुनने को मिली थी. वहीं इसमें हर्षाली होती हैं या नहीं यह देखने का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. 

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji