Jab We Met की करीना कपूर बनीं हर्षाली मल्होत्रा, उतारी ऐसी नकल कि फैन्स बोले- बेबो फेल है...VIDEO 

वीडियो में आप Harshaali Malhotra को फिल्म जब वी मेट के फेमस डायलॉग को बोलते हुए देख सकते हैं, जिसे करीना कपूर ने बोला था. इस फिल्म में करीना कपूर द्वारा निभाया गया गीत का कैरेक्टर काफी फेमस हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जब वी मेट की करीना कपूर बनीं हर्षाली मल्होत्रा
नई दिल्ली:

हर्षाली मल्होत्रा बजरंगी भाईजान में 'मुन्नी' की भूमिका निभाकर काफी मशहूर हो गई हैं. सोशल मीडिया में भी वे हमेशा छाई रहती हैं. सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहने वालीं Harshaali Malhotra ने एक बार फिर से अपना एक खूबसूरत वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जो उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और साथ ही कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो में हर्षाली को फिल्म Jab We Met में करीना कपूर के फेमस डायलॉग पर एक्टिंग करते हुए देखा जा सकता है, जो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है.

इस वीडियो को हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वे बड़े ही खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं. लहंगे में हर्षाली की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वीडियो में आप Harshaali Malhotra को फिल्म जब वी मेट के फेमस डायलॉग को बोलते हुए देख सकते हैं, जिसे करीना कपूर ने बोला था. इस फिल्म में करीना कपूर द्वारा निभाया गया गीत का कैरेक्टर काफी फेमस हुआ था. ठीक उसी तरह हर्षाली के इस वीडियो पर भी लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं Harshaali Malhotra की इस पोस्ट पर दे रहे हैं. हर्षाली ने जिस तरीके से इस डायलॉग पर एक्ट किया है, उसे देख लोग बड़े इम्प्रेस हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आपके सामने बेबो फेल है". तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ओ अच्छा किसके साथ में". एक अन्य यूजर लिखते हैं, "तुम ऐसा कभी मत करना". 

Advertisement

ये भी देखें: 'गहराइयां' की स्‍टार कास्‍ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News