5000 बच्चों में से चुनी गई थीं बजरंगी भाईजान की मुन्नी, लेकिन सलमान खान से पूछ लिया ऐसा सवाल कि सुनकर हैरान रह गए थे भाईजान

साल 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब स्वीट 16 की हो गई हैं. दरअसल, 3 जून को वो अपना 16वां जन्मदिन मना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब मुन्नी ने बजरंगी भाईजान से पूछा था ये सवाल
नई दिल्ली:

फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी तो आपको याद होगी. फिल्म में पाकिस्तान से आई मुन्नी बोल नहीं पाती थी और केवल हाथ उठाकर इशारों में अपनी बात बजरंगी भाईजान यानी कि सलमान खान को बताती थीं. आज बजरंगी भाईजान की ये चाइल्ड एक्ट्रेस अपना 16वां जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं हर्षाली से जुड़े उस किस्से के बारे में जब उन्होंने सलमान खान से ऐसा सवाल पूछ लिया था कि भाईजान खुद दंग रह गए थे.

जब सलमान खान से हर्षाली ने पूछा ऐसा सवाल

बजरंगी भाईजान की शूटिंग से पहले जब हर्षाली मल्होत्रा सलमान खान से पहली बार मिली, तो पहली ही मुलाकात में उन्होंने भाईजान से पूछ लिया कि क्या आप मुझे सुपरस्टार बना देंगे? उस समय सलमान को लगा कि हर्षाली के माता-पिता ने शायद उसे ऐसा बोलने को कहा होगा, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ये खुद हर्षाली के शब्द हैं. इतनी छोटी सी उम्र में उनकी बात सुनकर सलमान भी दंग रह गए थे और वाकई सलमान खान की इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा को एक सुपरस्टार बना दिया था. बता दें कि बजरंगी भाईजान के लिए 5000 बच्चों में से हर्षाली मल्होत्रा को शॉर्टलिस्ट किया गया था.

21 महीने की उम्र में पहली बार फेस किया कैमरा

3 जून 2008 को मुंबई में जन्मी हर्षाली मल्होत्रा ने बहुत छोटी उम्र में ही कैमरा फेस करना शुरू कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, हर्षाली जब 21 महीने की थी तब उन्होंने टेलीविजन पर पहला एडवर्टाइजमेंट किया. इसके अलावा हर्षाली कुबूल है, लौट आओ तृषा जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं और सावधान इंडिया में भी काम कर चुकी हैं. हर्षाली बड़े पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 34 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए अक्सर वो अपनी क्यूट तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?