शख्स की आधी बात सुन बजरंगी की Munni को आया गुस्सा, बोलीं- लास्ट चांस दे रही हूं...देखें Video

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) उर्फ 'मुन्नी' ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक शख्स पर गुस्सा करते हुए देखी जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) की 'मुन्नी' (Munni) हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) अब काफी बड़ी हो चली हैं. हर्षाली की फैन फॉलोइंग भी लाखों में पहुंच गई है. खैर, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए, क्योंकि जब वे पहली बार स्क्रीन पर दिखी थीं, तभी अपनी मासूमियत से लोगों का दिल चुरा लिया था. हर्षाली सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आने के बाद रातोंरात स्टार बन गई थीं. हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Video) फिल्मों से अभी दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद अपने फैन्स का पूरा ख्याल रख रही हैं. वे आए दिन अपने वीडियो शेयर करती हैं, जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आते हैं.

हर्षाली मल्होत्रा  (Harshaali Malhotra Gets Mad) को आया गुस्सा

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बजरंगी की मुन्नी (Munni Video) यानी हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Viral Video) ने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर कर दिया है, जिसके बाद वे एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षाली एक शख्स पर गुस्सा कर रही हैं. दरअसल, वीडियो में एक शख्स हर्षाली से कहता है कि तुम सुंदर तो हो पर....और यह कहके वह रुक जाता है. जिस पर हर्षाली कहती हैं पर क्या और यही आधी-अधूरी बात सुन उन्हें गुस्सा आ जाता है. हर्षाली जिस क्यूट तरीके से गुस्सा कर रही हैं, उस पर लोगों को काफी प्यार आ रहा है.

Advertisement

इससे पहले हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Photo) का एक पोस्ट काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में हर्षाली काफी छोटी थीं. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘Happiest Birthday @kritisanon di”. हर्षाली के इस पोस्ट को भी उनके फैन्स ने खूब पसंद किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा