करीना के गाने पर हर्षाली मल्होत्रा ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, फैन्स बोले- मुन्नी बड़ी हो गई...देखें Video

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह करीना कपूर के गाने ‘मन सात समंदर’ पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) डांस वीडियो
नई दिल्ली:

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' की ‘मुन्नी' यानी कि हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) को लोग काफी पसंद करते हैं. हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने वीडियो फैन्स संग साझा करती हैं. इसी बीच हर्षाली (Harshaali Malhotra Video) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह करीना कपूर के गाने ‘मन सात समंदर' पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में हर्षाली (Harshaali Malhotra) अपने घर के अंदर बड़े ही खूबसूरत अंदाज में डांस कर रही हैं. हर्षाली का यह डांस वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra Dance Video) ने डांस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए वे लिखती हैं, “तुझे भर लूं अपनी बाहों में..”. हर्षाली के इस डांस वीडियो पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने हर्षाली की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “भाई मुन्नी तो लगता है बड़ी हो गई”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “देश की सबसे खूबसूरत लड़की”. इस तरह से फैन्स हर्षाली (Harshaali Malhotra) की वीडियो पर कमेंट और दिल-फायर वाला इमोजी बनाकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement

बात करें हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) के करियर की तो उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने ‘मुन्नी' का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया था. फिल्म में हर्षाली की जबरदस्त एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी. बता दें, फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' के बाद हर्षाली अभी तक किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.   

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam आतंकी हमले में Karnatak के दो लोगों की मौत, राज्य सरकार ने भेजी मदद | Terror Attack