हरनाज संधू की स्माइल ने चुराया फैंस का दिल, न्यूयॉर्क की सड़कों पर मस्ती भरे अंदाज में नजर आईं मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने हाल ही 70वीं मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद न्यूयॉर्क का रुख किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
न्यूयॉर्क की सड़कों पर स्टाइलिश वॉक करती दिखीं हरनाज संधू
नई दिल्ली:

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने हाल ही 70वीं मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद न्यूयॉर्क का रुख किया है. ब्यूटी क्वीन हरनाज संधू दिसंबर में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली भारत की तीसरी महिला बनी हैं. उन्होंने मेक्सिको के एंड्रिया मेजा से ये खिताब हासिल किया है. हरनाज संधू अब एक साल तक न्यूयॉर्क में रहेंगी. यहां रहकर हरनाज संधू अपने गोल और ऑर्गनाइजेशन के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगी. हाल ही में हरनाज संधू का न्यूयॉर्क में घूमते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो को देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो रही हैं. दरअसल इस वीडियो में हारनाज संधू न्यूयॉर्क की सड़कों पर मस्ती से घूमती हुई नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो लुक में हरनाज ने कोबाल्ट ब्लू कलर का लॉन्ग कोट कैरी किया हुआ है, साथ ही बेरी कैप पहनी है. कोट पर लगा ब्लैक फर कॉलर उनके स्टाइल को एन्हांस कर रहा है. अपने इस विंटर लुक के साथ हरनाज के खुले हुए बाल, ब्लैक गॉगल और चेहरे पर प्यारी सी स्माइल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है.

इस वीडियो में हरनाज संधू के स्टाइलिश लुक के साथ साथ उनके चेहरे की इनोसेंट स्माइल किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है. सोशल मीडिया पर हरनाज़ संधू के इस वीडियो पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर एक सामने कमेंट करते हुए उन्हें पंजाबी क्वीन बताया तो वही एक और मैंने कमेंट बॉक्स पर लिखा गॉर्जियस स्टनिंग ब्यूटीफुल. इस विश्व सुंदरी की खूबसूरती की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और रेड हार्ट और हॉट इमोजी के साथ अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं. वहीं कुछ पहन ने उन्हें बिना मास्क पहकर घूमने से मना भी किया है और लिखा है, 'कृपया ओमिक्रॉन से सावधान रहें और न्यूयॉर्क में रहते हुए मास्क पहनकर रखें.'

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: 'वैश्विक शांति में भारत-China की अहम भूमिका', SCO समिट से पहले चीन पर बोले PM