Hariyali Teej Song: पीली साड़ी, नाक में नथ, मांग में सिंदूर, पति की लंबी उम्र की दुआ, ये है काजल राघवानी का हरियाली तीज सॉन्ग

Hariyali Teej के त्योहार की पूरी महिमा और रिश्ते के प्यार-प्रेम और भावनाओं को दिखाता है गाना. इस गाने में भोजपुरी स्टार काजल राघवानी लीड रोल में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hariyali Teej की महिमा दिखाता है गाना
Social Media
नई दिल्ली:

Hariyali Teej 2025: तीज का त्योहार, खासकर हरियाली तीज, सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं सज-धज कर 16 श्रृंगार कर व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. इस मौके पर हरे रंग का खास महत्व होता है. महिलाएं हरे रंग की साड़ियां, हरी चूड़ियां और मेहंदी लगवाती हैं. तीज के त्योहार को दर्शाते इस गाने की बात करें तो ये तीज के व्रत और प्रेम के अटूट बंधन के भाव को पेश करता है. गाने के बोल और सीन तीज की रंग-बिरंगी परंपराओं को दिखाते हैं जो दर्शकों को उत्सव के माहौल से जोड़ते हैं. गाने में प्रेम और विश्वास की भावना को इस तरह दिखाया गया है कि यह हर उम्र के दर्शकों को पसंद आता है.

“कब्बो छूटे ना साथ” एक मधुर और इमोशनल भोजपुरी गीत है जो तीज के त्योहार के महत्व को दिखाता है. इस गाने में प्रेम और समर्पण की भावना को खूबसूरती से उकेरा गया है. गाने के बोल और संगीत राजकुमार आर. पांडे ने लिखे हैं. जबकि इसे प्रियंका सिंह की मधुर आवाज में गाया गया है. गाने की शूटिंग और विजुअल्स इतने सुंदर हैं कि यह दर्शकों के दिल को छू जाता है.

कब है तीज ?

तीज के त्योहार की बात करें तो इस साल यानी कि 2025 में हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई को मनाया जाएगा. 27 जुलाई को संडे का दिन पड़ रहा है तो ऐसे में ये वर्किंग महिलाएं भी इस त्योहार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकेंगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: कैसी कटी 'डर्टी बाबा' की पहली रात? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon