Hariyali Teej Monalisa Song: हरियाली तीज कब है? ये त्योहार बहुत ही करीब है और हर कोई इसकी तैयारी में जुटा है और ये जानकारी लेने की कोशिश में है कि आखिर ये त्योहार कब है और किस तरह मनाया जाए. बता दें कि हरियाली तीज (Hariyali Teej 2025) का त्योहार 27 जुलाई यानी कि रविवार को है. इस त्योहार के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर पूजा अर्चना करती हैं और झूला झूलती हैं. इस त्योहार पर महिलाएं आपस में मिलती हैं साथ में मिलकर नाचती-गाती हैं और मनोरंजन करती हैं. अगर आप भी इस त्योहार पर व्रत करती हैं धूमधाम से मनाती हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं हरियाली तीज का सबसे वायरल गीत. इस गीत का नाम निर्जल उपवास है.
हरियाली तीज स्पेशल सॉन्ग (Hariyali Teej Special Song) में भोजपुरी स्टार मोनालीसा (Monalisa Video) और रानी चटर्जी हैं. ये गाना करीब दस महीने पहले रिलीज हुआ था और इसके सबसे वायरल गीत का टैग दिया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों मिलकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अराधना करती हैं. इस वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि पूजा के लिए मंदिर कैसे सजाया जाए. वहीं अगर एक्ट्रेसेज के लुक देखें तो आप समझ ही गए होंगे कि इसमें सुहागिनो अच्छी तरह से बन संवर कर पूरे दिन व्रत करती हैं. यह करवाचौथ की तरह का ही एक व्रत है जो सावन के महीने में किया जाता है.
मेहंदी का भी होता है खास महत्व
साड़ी और सोलह श्रृंगार हो तो मेहंदी (Hariyali Teej Mehandi Design)) कैसे पीछे छूट सकती है. मेहंदी और सावन का भी खास कनेक्शन होता है. लोग तीज के मौके पर मेहंदी लगवाते हैं, हरी चूड़ियां पहनते हैं और गीत गाते हैं. इस साल ये त्योहार 27 जुलाई को मनाया जाएगा.