Hariyali Teej 2025: गीतों में जानें क्या है हरियाली तीज की महिमा? मां पार्वती ने भगवान शिव के लिए की थी कई जन्मों तक तपस्या

Hariyali Teej Geet: कब है हरियाली तीज? सावन के महीने के आने से पहले ही ये सवाल एकदम से गूंजने लगता है. लीजिए हम बताते हैं कब है ये त्योहार और गीतों के जरिये जानें तीज की महिमा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hariyali Teej Songs: जानें कब है हरियाली तीज और सुनें हरियाली तीज गीत
नई दिल्ली:

Hariyali Teej 2025 Kab Hai: कब है हरियाली तीज? हरियाली तीज कब है? सबकी जुबान पर यही सवाल है. अगर आप भी गूगल पर यही सर्च कर रहे हैं तो बता दें कि हरियाली तीज (Hariyali Teej 2025) का त्योहार 27 जुलाई यानी कि रविवार को है. इस दिन महिलाएं पूजा-पाठ करती हैं. हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. हाथों में तरह-तरह के मेहंदी के डिजाइन (Hariyali Teej Mehndi Design) बनवाती हैं. और सभी साथ मिलकर झूला झूलती हैं और गीत गाती हैं. पौराणिक कथाओं की मानें तो माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी और सावन के महीने में ही भगवान शिव ने पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. इसी वजह से यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत अहमियत रखता है. वे अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. इस खास त्योहार पर गाना बजाना ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. बस इसी बात का ख्याल रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं तीज के कुछ खास गानों की प्ले लिस्ट और साथ में ही इस त्योहार की पूरी महिमा...

कहां-कहां मनाई जाती है हरियाली तीज?

भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित इस हरियाली तीज के मौके पर व्रत रखने की प्रथा है. इसे खास तौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में प्रमुखता से मनाया जाता है. 

Advertisement

Advertisement

क्यों मनाई जाती है हरियाली तीज?

मान्यता है कि सुहागिनों के लिए इस पर्व का खास महत्व है क्योंकि इस दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाया था, वो भी पूरी 107 जन्म तक तपस्या की थी और 108वें जन्म में उन्हें भगवान शिव पति के रूप में मिले थे.

Advertisement

Advertisement

हरियाली तीज में होती है किन भगवानों की पूजा?

सावन के महीने में पड़ने वाली इस तीज के दिन गौरी-शंकर की पूजा करती हैं ताकि उनकी पति की आयु लंबी हो सके. वहीं, अविवाहित लड़कियों को मनचाहा पति मिल सके.

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Session के आखिरी दिन Helmet पहनकर क्यों पहुंचे NDA विधायक?