सैयारा के शोर में बॉबी देओल और पवन कल्याण की लेटेस्ट फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की रफ्तार रिलीज के 4 दिनों (Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 4) में फुल स्पीड में देखने को मिली है. जहां वर्ल्डवाइड फिल्म ने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं भारत में फिल्म की कमाई 75 करोड़ पार हो गई है. जबकि सैयारा की बात करें तो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि भारत में कमाई 250 करोड़ से कुछ ही दूरी पर है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हरि हर वीरा मल्लू ने चौथे दिन यानी रविवार को 11 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 75.65 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 100 करोड़ के पार का है. हालांकि फिल्म का बजट 300 करोड़ का बताया जा रहा है, जिससे फिल्म अभी काफी दूर नजर आ रही है.
चौर दिनों में कलेक्शन देखें तो 12.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने रिलीज से पहले की थी. जबकि रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 34.75 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन यह आंकड़ा 8 करोड़ रहा है. तीसरे दिन कमाई 9.15 करोड़ तक पहुंची थी, जिसमें तेलुगू भाषा में हरि हर वीरा मल्लू ने सबसे ज्यादा कलेक्शन हासिल किया है.
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा के कलेक्शन की बात करें तो 10वें दिन 31.18 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है, जिसके बाद भारत में सैयारा का नेट कलेक्शन 248.43 और ग्रॉस कलेक्शन 260य7 करोड़ तक पहुंचा है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 350 करोड़ पार की है.