सैयारा के शोर में बॉबी देओल की लेटेस्ट फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, 3 दिनों में कमाई हुई 75 करोड़ पार

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 3: सैयारा जहां 9 दिनों में 300 करोड़ की कमाई अपने नाम कर चुकी है तो वहीं हरि हर वीरा मल्लू का कलेक्शन 3 दिनों में 75 करोड़ पहुंच चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hari Hara Veera Mallu Vs Saiyaara: हरि हर वीरा मल्लू की कमाई 3 दिनों में 75 करोड़ पार
नई दिल्ली:

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सैयारा का क्रेज देखने को मिल रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आई थी. वहीं 9 दिनों में ही फिल्म की कमाई 300 करोड़ पार तक पहुंचने वाली है. लेकिन इस शोर में बॉबी देओल और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की लेटेस्ट फिल्म की दहाड़ भी देखने को मिल रही है, जिसने 75 करोड़ का आंकड़ा केवल 3 दिनों की कमाई के साथ पूरा कर लिया है. वहीं आने वाले दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. तो आइए आपको बताते हैं हरि हर वीरा मल्लू और सैयारा ने कितनी कमाई शनिवार को की है. 

हरि हर वीरा मल्लू का 3 दिनों का कलेक्शन | Hari Hara Veera Mallu Box Office 3 Days Collection

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, हरि हर वीरा मल्लू ने भारत में 64.75 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल की है. जहां फिल्म को गुरुवार शाम 12.75 करोड़ की कमाई हासिल हुई थी तो वहीं. पहले दिन फिल्म ने 34.75 करोड़ की ओपनिंग हासिल की. इसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 8 करोड़ तक पहुंचा. लेकिन तीसरे दिन यानी शनिवार को कमाई में उछाल देखने को मिला और कमाई 9.25 करोड़ तक हुई. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 77.5 करोड़ तक पहुंच चुका है. हालांकि 300 करोड़ बजट से अभी हरि हर वीरा मल्लू दूर नजर आ रही है.

सैयारा का 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Saiyaara Box Office Collection Day 9

अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने नौंवे दिन 26.5 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल की है, जिसके बाद भारत में सैयारा का कलेक्शन 217.25 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ पार हो गया है, जो कि 40 करोड़ के बजट से कई ज्यादा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Patna में फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी! Anu Anand Construction का पर्दाफाश! | Bihar News