सैयारा के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच बॉबी देओल की फिल्म ने लगाई पहले दिन ही दहाड़, ओपनिंग डे पर वसूले इतने करोड़

Hari Hara Veera Mallu Box Office opening: सैयारा के शोर के बीच पवन कल्याण और बॉबी देओल की हरि हर वीरा मल्लू की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग 40 करोड़ से भी ज्यादा है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच एक्टर-राजनेता पवन कल्याण और बॉबी देओल की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू' सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फर्स्ट डे पर खूब प्यार मिल रहा है. जहां सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार की फिल्म बड़े पर्दे पर आने का जश्न देखने को मिला तो वहीं भीड़ थियेटर के बाहर देखने को मिली. इसी के चलते हरि हर वीरा मल्लू ने पहले दिन का कलेक्शन ताबड़तोड़ किया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हरि हर वीरा मल्लू 43.8 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में पहले दिन की है. वहीं वर्ल्ड वाइड यह आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंच गया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट' पहले 12 जून को रिलीज होने वाली थी.

निर्देशक ज्योति कृष्णा ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग 200 दिनों में पूरी हुई. यह 16वीं सदी की कहानी है, जो मुगल शासनकाल में घटी एक छोटी सी घटना पर आधारित है. इसमें तथ्य और कल्पना का मिश्रण है. पवन कल्याण इसमें रॉबिनहुड जैसा किरदार निभा रहे हैं, जबकि बॉबी देओल मुगल सम्राट औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे. 

कास्ट की बात करें तो पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा फिल्म में सत्यराज, थलैवासल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील जैसे कलाकार भी हैं. वहीं बॉबी देओल के रोल की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब सुनने को मिल रही है. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs Election Commission: Voter List पर बवाल, EC ने खारिज किए आरोप | Top Story