Hardik Pandya ने पत्नी नताशा के साथ किया जोरदार डांस, भाई क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी ने भी दिया साथ- देखें Video

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक, भाई क्रुणाल पंड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने शेयर किया ये वीडियो
नई दिल्ली:

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic), भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और भाभी पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि हार्दिक (Hardik Pandya Dance) और क्रुणाल जहां बीच में डांस कर रहे हैं, वहीं उनके अगल-बगल नताशा और पंखुड़ी हैं. दोनों भाई डांस करते-करते आगे आते हैं और नताशा-पंखुड़ी आगे से पीछे जाती हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘Ay Rico Rico' गाना चल रहा है. इस वीडियो को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

वीडियो शेयर करते ही इस पर उनके फैन्स ताबड़तोड़ कमेंट्स करने लगे. वैसे भी हार्दिक (Hardik Pandya Dance Video) के पोस्ट को उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं, ऐसे में महज चंद घंटे में ही पोस्ट को 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि कमेंट्स करने वालों की संख्या की कोई गिनती ही नहीं है. हार्दिक के पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, “क्रुणाल को खेलना आता नहीं बनता इतना है जैसे कितने मैचेज जितवाया इसने”. वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा है, “कोई इस वीडियो को ‘ए मेरी जोहरा जबीन' से एडिट कर सकता है क्या?”. इस तरह के कई कमेंट्स क्रिकेटर की पोस्ट पर देखने को मिले हैं.

Advertisement

बता दें, इन दिनों हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रहे हैं. वे स्टार ऑल राउंडर हैं और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेल रहे हैं. हार्दिक नंबर वन प्लेयर तो हैं ही, लेकिन उनका नाम उन खिलाड़ियों में भी शामिल होता है, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव माने जाते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा