Hera Pheri 3 में बाबू भैया के रोल के लिए भज्जी पाजी ने बताया इस भारतीय क्रिकेटर का नाम, बोले- ये कर सकता है परेश रावल को रिप्लेस

अभिनेता ने कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की बहुप्रतीक्षित तीसरी किस्त से हटने के बाद 11 लाख रुपये की साइनिंग राशि, 15% ब्याज और अतिरिक्त राशि वापस कर दी. इस प्रोजेक्ट के लिए उनकी कुल फीस कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या ये क्रिकेटर बन सकता है हेरा फेरी 3 में बाबू भईया
नई दिल्ली:

दिग्गज अभिनेता परेश रावल के हेरा फेरी 3 से बाहर होने से फैंस हैरान हैं. परेश रावल की कानूनी टीम के अनुसार, अभिनेता ने कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की बहुप्रतीक्षित तीसरी किस्त से हटने के बाद 11 लाख रुपये की साइनिंग राशि, 15 प्रतिशत  ब्याज और अतिरिक्त राशि वापस कर दी. इस प्रोजेक्ट के लिए उनकी कुल फीस कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये थी. परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अब संभावित विकल्पों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने किसी भी तरह के इंवॉल्वमेंट से इनकार कर दिया है. वहीं अब क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बाबू भईया के रोल के लिए एक नाम सुझाया है. हालांकि ये नाम बिल्कुल हटके है और इसकी शायद ही किसी ने कल्पना भी की होगी.

सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं बाबू भईया!

फिल्मीज्ञान के साथ एक हल्की-फुल्की बातचीत में, हरभजन ने क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का नाम सुझाया और कहा कि वह बाबू भईया के किरदार के लिए परफेक्ट हैं. उन्होंने कहा, “सूर्य बहुत अच्छे हैं, सूर्या एक एक्टर हैं. हां, सूर्यकुमार बहुत मज़ेदार हैं, वे एक सच्चे हेरा फेरी वाले एक्टर हैं. अगर मैं ऐसा कहूंगा, तो कुछ विवाद होगा. मैं देख रहा हूं कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है. मैं अभी इसे पढ़ रहा हूं. अक्षय भाई, मेरे पे केस मत ठोक देना.” उन्होंने हंसते हुए कहा, “वे परेश रावल की तरह अभिनय नहीं कर पाएंगे. लेकिन हां, उन्हें बाबू भईया के सभी डायलॉग्स याद हैं. शायद वे उनकी जगह ले सकते हैं. अगर उन्हें काम मिलता है, तो 15% हिस्सा मेरा होगा.”

इधर परेश रावल ने स्पष्ट किया कि उनके बाहर निकलने का फैसला लंबे समय से सहयोगी और निर्देशक प्रियदर्शन के साथ किसी विवाद के कारण नहीं था.

Featured Video Of The Day
मिशन: ज़ीरो डेंगू डेथ्स, डरे नहीं, लक्षण पहचानें, जान बचाएं | Dengue Symptoms | Dengue Treatment
Topics mentioned in this article