Happy Teachers’ Day: बॉलीवुड के टीचर भी रहे दर्शकों की पसंद, एक ने कर दिया था फैंस को इमोशनल

Teachers’ Day 2023: इंड्स्ट्री के नामी सितारों से लेकर दिग्गज कलाकार तक टीचर का रोल कर अलग मिसाल पेश कर चुके हैं. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं वो सितारे जो टीचर के किरदार में नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Teachers’ Day 2023: बॉलीवुड एक्टर्स जो बने टीचर्स
नई दिल्ली:

Teachers' Day 2023: फिल्मी टीचर्स का अंदाज भी हमेशा से ही निराला रहा है साथ ही दर्शकों का पसंदीदा रहा है. बॉलीवुड एक्टर्स बहुत अलग अलग अंदाज अपने स्टूडेंट्स के टीचर बने दिखे और उन्हें सबक सिखाते हुए नजर आए. कुछ टीचर्स ऐसे भी रहे जिनका किरदार हमेशा हमेशा के लिए यादगार बन गया. इंड्स्ट्री के नामी सितारों से लेकर दिग्गज कलाकार तक टीचर का रोल कर अलग मिसाल पेश कर चुके हैं. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं वो  सितारे जो टीचर के किरदार में नजर आए.

शाहरुख खान

शाहरुख खान फिल्म चक दे-इंडिया में एक हॉकी टीम के कोच की भूमिका में नजर आ चुके हैं. वो फिल्म में ऐसे कोच बने थे जो एक जंग हार चुका है लेकिन दूसरी जंग के लिए तैयार है. पहले सेल्फ मोटिवेट होता है और फिर एक बिखरी हुई टीम को आकार देकर फिर जोड़ता है और जीतता भी है.

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने फिल्म हिचकी में एक ऐसी टीचर का रोल अदा किया जो खुद बार बार आने वाली  हिचकियों से परेशान रहती है. शुरुआत में उन्हीं के स्टूडेंट्स उनका मजाक भी बनाते हैं. लेकिन बाद में रानी मुखर्जी खुद एक चैलेंज लेती हैं और जरूरतमंद बच्चों को होनहार बनाकर दिखाती हैं. 

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन फिल्म मैं हूं न में एक सिजलिंग टीचर बनी हुई दिखाई दीं. उनका ये अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया.

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘सुपर 30' में एक टीचर की जर्नी को बखूबी पर्दे पर उतारा था. एक टीचर के असल  जीवन और संघर्ष को ऋतिक रोशन ने पर्दे पर शानदार तरीके से जिया.

आमिर खान

आमिर खान फिल्म तारे जमीन पर में एक आर्ट टीचर बने हुए दिखाई दिए. इस फिल्म की खास बात ये थी कि आमिर खान न सिर्फ डिसलेक्सिया से पीड़ित एक बच्चे को मजबूत बनाते हैं. बल्कि उसके पैरेंट्स को भी ये सबक याद दिलाते हैं कि बच्चों की परेशानी को समझना पैरेंट्स के लिए कितना जरूरी है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन

फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन ने ऐसे टीचर का रोल अदा किया है जो एक दिव्यांग और मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्ची को जीवन के तौर तरीके सिखाते हैं. वो प्रेक्टिकल तरीके से बच्ची को जीने का सलीका सिखाते हैं और उसका सहारा भी बनते हैं.

शाहिद कपूर

फिल्म पाठशाला में शाहिद कपूर टीचर बने दिखाई दिए. वो ऐसे टीचर बने जो स्कूल में चल रही अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं ताकि बच्चों को सही तरीके से शिक्षा प्राप्त हो सके.

Advertisement

बोमन ईरानी

फिल्म थ्री इडियट्स में बोमन ईरानी एक टीचर के रूप में दिखाई दिए. बोमन ईरानी एक परफेक्ट और स्ट्रिक्ट टीचर बनकर पर्दे पर उतरे. जिन्होंने अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग और किरदार के अलग अलग शेड्स से एक शानदार टीचर की शख्सियत पेश की.

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story